भोपाल। कोरोना संकट के बीच एक राहत की खबर फिर से सामने आई, जब गुरुवार को शाम के समय 21 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में 19 मरीज भोपाल के और 2 मरीज इटारसी के हैं.
अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद इन तमाम मरीजों में उत्साह देखने को मिला. कोविड-19 सेंटर और अस्पताल के डायरेक्टर डॉ अजय गोयंका और डॉक्टर अभिषेक ने मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर जानकारी भी दी.
अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर अजय गोयंका ने एक बार फिर अच्छी खबर दी और बताया कि कल कोरोना के 31 मरीज शाम के समय फिर से डिस्चार्ज होंगें. वहीं डायरेक्टर गोयंका ने बताया कि अभी तक चिरायु हॉस्पिटल में कोरोना के 515 पेशेंट भर्ती हो चुके हैं.
जिनमें गुरुवार को मिलाकर 225 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, यदि कल भी 31 मरीज स्वस्थ होते हैं, तो लगभग 256 मरीज स्वस्थ हो जाएंगे.