भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने शुक्रवार को साल 2020 के लिए खेल विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी. खेल मंत्री ने बताया कि साल 2020 के लिए 20 सूत्रीय कार्यक्रम तैयार किया गया है, जिसका मुख्य लक्ष्य खेलों को बढ़ावा देना और खेल सुविधाओं को बेहतर करना है.
20 सूत्रीय कार्य योजना के बारे में खेल मंत्री ने बताया कि छिंदवाड़ा में फुटबॉल एकेडमी और इंदौर में स्विमिंग एकेडमी की स्थापना इस साल की जाएगी. साथ ही पीपीपी मोड से स्पोर्ट्स का इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा. 12 क्षेत्रों राजगढ़, सारंगपुर, नरसिंहपुर, विदिशा, बैरागढ़ आदि में इंडोर हॉल बनकर तैयार होंगे, इसके अलावा 11 स्थानों छिंदवाड़ा आगर-मालवा, होशंगाबाद, गुना, दमोह आदि में इंडोर हॉल बनाने की योजना है.
प्रदेश में हॉकी को बढ़ावा देने के लिए बालाघाट और इंदौर में अंतरराष्ट्रीय स्तर के हॉकी टर्फ बनाए जाएंगे, वहीं राजधानी भोपाल के ऐशबाग और तुलसी नगर में भी हॉकी टर्फ को बदला जाएगा. साथ ही रीवा स्टेडियम का निर्माण कार्य भी इस साल पूरा हो जाएगा. वहीं क्षेत्रीय विधायक को खेलों की सुविधा बढ़ाने के लिए दी जाने वाली राशि को अब 10 लाख कर दिया गया है.
खेल संघों को खेल गतिविधियों के संचालन के लिए दी जाने वाली वित्तीय सहायता बढ़ाई जा रही है. वहीं खेल गतिविधियों की बात करें तो इंदौर में वर्ल्ड ड्रैगनबोर्ड चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी, इसके अलावा एशियन रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन भोपाल में होगा. राजधानी भोपाल में स्थित अकादमियों की बात की जाए तो शूटिंग रेंज में दो नई शॉट गन रेंज बनाई जाएंगी. साथ ही 2 सिंथेटिक हॉकी टर्फ भी बनाने की योजना है.