ETV Bharat / state

Bhopal News: सुरंगनुमा गड्ढे में खुदाई करते समय मिट्टी धंसने से 6 महिलाएं दबीं, 2 की मौत - एमपी में मिट्टी धंसने से मौत

कच्चे मकानों को ठीक करने के लिए तालाब के पास मिट्टी खोदने गई महिलाओं हादसे का शिकार हो गई. सुरंग के आकार के गड्ढे में मिट्टी खोदते समय मिट्टी धंसने से 2 की मौत हो गई बाकी 4 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

bhopal mudslide news
एमपी में मिट्टी में दबरे से मौत
author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2023, 5:23 PM IST

भोपाल। सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर से मिट्टी धंसने से एक नाबालिग समेत एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वहां एक सूखा तालाब है जिसमें महिलाएं घर को रिपेयर करने के लिए पीली मिट्टी खोड़ने गई थीं, मिट्टी खोदते समय एक महिला और एक बच्ची से ऊपर मिट्टी का टीला खिसक कर गिर गया, जिससे उन दोनों की मौत हो गई है. वहीं उनके साथ काम कर रही 4 महिलाएं भी इस घटना में चपेट में आ गईं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बचाया, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.

सुखी सेवनिया के थाना प्रभारी व्हीबीएस सेंगर ने बताया कि बालमपुर गांव में मिट्टी में धसने हादसा हो गया, जिसमें महिला और एक बच्ची की मृत्यु हो गई और उनके साथ मिट्टी खोद रही चार महिलाएं मिट्टी में दब गई थीं उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है.

ऐसे हुई घटना: यह पूरी घटना तब घटित हुई जब तालाब के पास पीली मिट्टी खोदने के लिए यह महिलाएं सुबह से वहां गई हुई थी. बताया जा रहा है कि कच्चे घरों को ठीक करने के यह लोग पीली मिट्टी का उपयोग करते हैं और तालाब के पास काफी मात्रा में पीली मिट्टी है जिसे यह लोग पिछले काफी समय से खोदकर उपयोग में ले रहे हैं. जिसकी वजह से वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और यह महिलाएं इन्हीं गड्ढों के अंदर घुसकर और मिट्टी खोदने की कोशिश कर रही थीं. उसी दौरान मिट्टी धशक गई और यह लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को और जिला प्रशासन को लगी तो तत्काल पुलिस और ग्रामीणों ने इन लोगों को बाहर निकाला.

Also Read

2 साल पहले भी हादसा: मृतकों की पहचान 35 साल की फिरोजा बी और दूसरी 16 साल की नाबालिग आदिवासी लड़की के रूप में हुई है. इनके साथ फंसी चार अन्य महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उनका स्वास्थ्य भी अभी ठीक बताया जा रहा है. 2 साल पहले दीपावली के समय भी इसी थाना क्षेत्र के बरखेड़ी गांव में भी इसी तरह की एक घटना घटित हुई थी जिसमें 4 बच्चियों की मौत हो गई थी वह दिवाली में घर की मरम्मत के लिए पीली मिट्टी खोदने गई थी और उसी दौरान वह हादसा घटित हो गया था.

भोपाल। सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में एक बार फिर से मिट्टी धंसने से एक नाबालिग समेत एक महिला की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि वहां एक सूखा तालाब है जिसमें महिलाएं घर को रिपेयर करने के लिए पीली मिट्टी खोड़ने गई थीं, मिट्टी खोदते समय एक महिला और एक बच्ची से ऊपर मिट्टी का टीला खिसक कर गिर गया, जिससे उन दोनों की मौत हो गई है. वहीं उनके साथ काम कर रही 4 महिलाएं भी इस घटना में चपेट में आ गईं. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उन्हें बचाया, सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.

सुखी सेवनिया के थाना प्रभारी व्हीबीएस सेंगर ने बताया कि बालमपुर गांव में मिट्टी में धसने हादसा हो गया, जिसमें महिला और एक बच्ची की मृत्यु हो गई और उनके साथ मिट्टी खोद रही चार महिलाएं मिट्टी में दब गई थीं उन्हें सुरक्षित बचा लिया गया है.

ऐसे हुई घटना: यह पूरी घटना तब घटित हुई जब तालाब के पास पीली मिट्टी खोदने के लिए यह महिलाएं सुबह से वहां गई हुई थी. बताया जा रहा है कि कच्चे घरों को ठीक करने के यह लोग पीली मिट्टी का उपयोग करते हैं और तालाब के पास काफी मात्रा में पीली मिट्टी है जिसे यह लोग पिछले काफी समय से खोदकर उपयोग में ले रहे हैं. जिसकी वजह से वहां पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं और यह महिलाएं इन्हीं गड्ढों के अंदर घुसकर और मिट्टी खोदने की कोशिश कर रही थीं. उसी दौरान मिट्टी धशक गई और यह लोग उसकी चपेट में आ गए. घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को और जिला प्रशासन को लगी तो तत्काल पुलिस और ग्रामीणों ने इन लोगों को बाहर निकाला.

Also Read

2 साल पहले भी हादसा: मृतकों की पहचान 35 साल की फिरोजा बी और दूसरी 16 साल की नाबालिग आदिवासी लड़की के रूप में हुई है. इनके साथ फंसी चार अन्य महिलाओं को सुरक्षित निकाल लिया गया है. उनका स्वास्थ्य भी अभी ठीक बताया जा रहा है. 2 साल पहले दीपावली के समय भी इसी थाना क्षेत्र के बरखेड़ी गांव में भी इसी तरह की एक घटना घटित हुई थी जिसमें 4 बच्चियों की मौत हो गई थी वह दिवाली में घर की मरम्मत के लिए पीली मिट्टी खोदने गई थी और उसी दौरान वह हादसा घटित हो गया था.

Last Updated : Jun 10, 2023, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.