ETV Bharat / state

Corona Case in MP: 24 घंटे में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, ओमीक्रोन का बना भय - एमपी में ओमीक्रोन

24 घंटे में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज (corona case in mp) मिले हैं. आज 9-9 मरीज इंदौर और भोपाल में मिले है. वहीं उज्जैन में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.03% हो गई है.

omicron in mp
एमपी में ओमीक्रोन
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 10:59 PM IST

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव (corona case in mp) मरीज मिले हैं. आज 9-9 मरीज इंदौर और भोपाल में मिले है. वहीं उज्जैन में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.03% हो गई है. आज 25 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. जबकि 61819 कोरोना सैंपल लिये गए.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 22 दिसंबर 2021

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/7CuY6Y4Y0n

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नाइजीरिया से आए बच्चों में ओमीक्रोन का डर
बता दें कि इंदौर में एक नवंबर से विदेश से आए 900 लोग की जांच नहीं हो पाई है. वहीं विदेश से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें नाइजीरिया से आए दो बच्चों में ओमीक्रोन (omicron cases in mp) का डर सता रहा है. इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं.

भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में 21 दिनों में 366 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा भोपाल (corona case in bhopal) में 146 और इंदौर में 144 शामिल हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पहुंच गई है. भोपाल में अभी 64 एक्टिव केस हैं. इनमें 37 होम आइसोलेशन और 27 अस्पताल में भर्ती हैं.

Omicron in MP: अब हर जिले में तैयार होगी कोरोना की प्लानिंग रिपोर्ट, तीन महीने के लिए बढ़ाया अस्पतालों का अनुबंध

1 नवंबर से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग विदेशों से इंदौर लौटे हैं. इनमें से 12 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 12 सहित अन्य के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए NCDC, दिल्ली भेजे गए थे जिनमें से 100 से ज्यादा की रिपोर्ट बुधवार रात तक मिलने की उम्मीद है. विदेश से जो लोग लौटे हैं, उनमें 900 तो ऐसे हैं जो इंदौर आने के बाद कहां गए पता ही नहीं चला.

भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में बुधवार को 19 कोरोना पॉजिटिव (corona case in mp) मरीज मिले हैं. आज 9-9 मरीज इंदौर और भोपाल में मिले है. वहीं उज्जैन में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.03% हो गई है. आज 25 रोगी डिस्चार्ज होकर घर गए हैं. जबकि 61819 कोरोना सैंपल लिये गए.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    मीडिया बुलेटिन 22 दिसंबर 2021

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/7CuY6Y4Y0n

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) December 22, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नाइजीरिया से आए बच्चों में ओमीक्रोन का डर
बता दें कि इंदौर में एक नवंबर से विदेश से आए 900 लोग की जांच नहीं हो पाई है. वहीं विदेश से आए 12 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इनमें नाइजीरिया से आए दो बच्चों में ओमीक्रोन (omicron cases in mp) का डर सता रहा है. इनकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल दिल्ली भेजे गए हैं.

भोपाल में सबसे ज्यादा संक्रमित
प्रदेश में 21 दिनों में 366 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा भोपाल (corona case in bhopal) में 146 और इंदौर में 144 शामिल हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 181 पहुंच गई है. भोपाल में अभी 64 एक्टिव केस हैं. इनमें 37 होम आइसोलेशन और 27 अस्पताल में भर्ती हैं.

Omicron in MP: अब हर जिले में तैयार होगी कोरोना की प्लानिंग रिपोर्ट, तीन महीने के लिए बढ़ाया अस्पतालों का अनुबंध

1 नवंबर से अब तक 3 हजार से ज्यादा लोग विदेशों से इंदौर लौटे हैं. इनमें से 12 पॉजिटिव पाए गए हैं. इन 12 सहित अन्य के सैंपल जीनोम सिक्वेसिंग के लिए NCDC, दिल्ली भेजे गए थे जिनमें से 100 से ज्यादा की रिपोर्ट बुधवार रात तक मिलने की उम्मीद है. विदेश से जो लोग लौटे हैं, उनमें 900 तो ऐसे हैं जो इंदौर आने के बाद कहां गए पता ही नहीं चला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.