भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, प्रदेश में मंगलवार को 900 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 1,79,068 हो गई है. मंगलवार को कोरोना संक्रमित 8 मरीजों की मौत भी हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 3,042 हो गया है. आज 793 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 1,67,877 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 8,149 मरीज एक्टिव हैं.
![Madhya Pradesh Corona Health Bulletin](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9505103_thumbnai.jpg)
इंदौर में मंगलवार को 117 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 34,842 हो गई है. इंदौर में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है. अब तक जिले में 699 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि आज इंदौर में 111 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिलेभर में अब तक 32,436 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1707 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
राजधानी भोपाल में मंगलवार को 208 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 26,589 हो गई है. मंगलवार को दो मरीजों की मौत हुई है. राजधानी में मंगलवार तक 492 मरीजों ने जान गंवाई. मंगलवार को 172 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं, जिसके बाद भोपाल में अब तक 24,336 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,761 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.