ETV Bharat / state

तीसरी लहर की दस्तक! पिछले 24 घंटे में 1572 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, इंदौर और भोपाल में बुरा हाल - 5000 patients will be found daily in Indore

मध्यप्रदेश में 24 घंटे में (1572 new corona patients Reported in MP) 1572 संदिग्धों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें 618 इंदौर और 347 भोपाल के मरीज हैं. इंदौर में एक हफ्ते बाद रोजाना 5000 मरीज मिलने (5000 patients will be found daily in Indore) की आशंका जताई जा रही है.

mp corona update
एमपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 8, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Jan 8, 2022, 10:31 PM IST

भोपाल। प्रदेश में 24 घंटे में 1572 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5038 हो गई है. इंदौर और भोपाल की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. इंदौर में 618 नए मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 347 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राजधानी भोपाल में मिले संक्रमितों में 28 बच्चे, GMC और स्वास्थ्य विभाग के 4-4 डॉक्टर भी शामिल हैं. दो आईएएस भी संक्रमित हुए हैं. वहीं दुबई से लौटी 28 साल की महिला भी संक्रमित मिली है. वह 3 जनवरी को स्वदेश लौटी थी. अब तक विदेश से लौटे 22 यात्री संक्रमित मिल चुके हैं.

'बैंडिट क्वीन' फूलन देवी : मारती नहीं तो मर जाती फूलन देवी, जानिए कैसे बनी 'बीहड़ की रानी'

इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पिछले 15 दिनों में ही 20 गुना संक्रमण फैल गया है. 8 दिनों में ही 2360 नए मरीज मिल चुके हैं. एक्सपर्ट ने आशंका जताई है कि इंदौर में अगले सात दिनों में ही कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है. तब रोजाना पांच हजार मरीज मिल सकते हैं. तीन दिन से मरीजों का आंकड़ा 500 पार जा रहा है. जिला आपदा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे बताते हैं कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या निश्चित तौर पर बढ़ेगी. यह बढ़ोतरी अप्रत्याशित होगी. पिछली लहर में हर दिन अधिकतम 1800 मरीज मिले थे, इस बार रोजाना 5000 मरीज मिल (5000 patients will be found daily in Indore) सकते हैं.

वहीं ग्वालियर में 111 नए मरीज मिले, संक्रमित JAH के दो डॉक्टर, मुरार थाने के TI, एक MBBS छात्र, CRPF के ASI और एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA कर रहा छात्र शामिल है. तहसीलदार शिवानी पांडेय भी संक्रमित हुई हैं. दतिया जिले में 16, शिवपुरी में 10, मुरैना में 17 और श्योपुर में 4 नए मरीज मिले हैं. रतलाम में 24 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जबलपुर में 96 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छिंदवाड़ा में 15 और रीवा में 8 नए मरीज मिले हैं. (MP Corona Update).

भोपाल। प्रदेश में 24 घंटे में 1572 नए कोरोना मरीज मिले हैं, जिसके बाद प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5038 हो गई है. इंदौर और भोपाल की स्थिति विस्फोटक होती जा रही है. इंदौर में 618 नए मरीज मिले हैं, जबकि भोपाल में 347 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. राजधानी भोपाल में मिले संक्रमितों में 28 बच्चे, GMC और स्वास्थ्य विभाग के 4-4 डॉक्टर भी शामिल हैं. दो आईएएस भी संक्रमित हुए हैं. वहीं दुबई से लौटी 28 साल की महिला भी संक्रमित मिली है. वह 3 जनवरी को स्वदेश लौटी थी. अब तक विदेश से लौटे 22 यात्री संक्रमित मिल चुके हैं.

'बैंडिट क्वीन' फूलन देवी : मारती नहीं तो मर जाती फूलन देवी, जानिए कैसे बनी 'बीहड़ की रानी'

इंदौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पिछले 15 दिनों में ही 20 गुना संक्रमण फैल गया है. 8 दिनों में ही 2360 नए मरीज मिल चुके हैं. एक्सपर्ट ने आशंका जताई है कि इंदौर में अगले सात दिनों में ही कोरोना संक्रमण का पीक आ सकता है. तब रोजाना पांच हजार मरीज मिल सकते हैं. तीन दिन से मरीजों का आंकड़ा 500 पार जा रहा है. जिला आपदा प्रबंध समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे बताते हैं कि आने वाले दिनों में मरीजों की संख्या निश्चित तौर पर बढ़ेगी. यह बढ़ोतरी अप्रत्याशित होगी. पिछली लहर में हर दिन अधिकतम 1800 मरीज मिले थे, इस बार रोजाना 5000 मरीज मिल (5000 patients will be found daily in Indore) सकते हैं.

वहीं ग्वालियर में 111 नए मरीज मिले, संक्रमित JAH के दो डॉक्टर, मुरार थाने के TI, एक MBBS छात्र, CRPF के ASI और एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA कर रहा छात्र शामिल है. तहसीलदार शिवानी पांडेय भी संक्रमित हुई हैं. दतिया जिले में 16, शिवपुरी में 10, मुरैना में 17 और श्योपुर में 4 नए मरीज मिले हैं. रतलाम में 24 पॉजिटिव मिले हैं, जबकि जबलपुर में 96 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. छिंदवाड़ा में 15 और रीवा में 8 नए मरीज मिले हैं. (MP Corona Update).

Last Updated : Jan 8, 2022, 10:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.