भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोजाना 100 से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं और एक्टिव मरीजों के मामले में भोपाल प्रदेश में टॉप पर बना हुआ है. आज फिर जिले में 152 नए कोरोना संक्रमिल मिले हैं, जबकि नागरिक आपूर्ति के AGM अशोक राय की देर रात कोरोना से मौत हो गई. अशोक राय का एम्स में इलाज चल रहा था.
भोपाल जिला जेल के 12 कैदी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं. जीएमसी के दो डॉक्टर्स सहित एक कर्मचारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सशस्त्र सीमा बल के दो जवान और 23वीं बटालियन के एक जवान की रिपोर्ट भी पॉजिटिव है. जहांगीराबाद, बाण गंगा, 1100 क्वार्टर, बैरागढ़ सहित कई क्षेत्रों से संक्रमित मरीज मिले हैं.