भोपाल। कम यात्रियों की संख्या के चलते राजा भोज एयरपोर्ट से अभी तक 15 उड़ाने रद्द की जा चुकी है. लेकिन अब 1 जून से होने जा रहे अनलॉक के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है.
कोरोना की सख्त गाइडलाइन और कम यात्रियों की संख्या करण रद्द हुई उड़ाने
राजा भोज एयरपोर्ट पर 9 मई को सभी 15 उड़ानें निरस्त कर दी गई थीं. इस महीने अधिकतर एक से चार उड़ानों का संचालन हुआ है. यात्रियों की संख्या 80 फीसद तक कम हो गई है. सख्त गाइडलाइन के कारण भी बुकिंग कम हो रही है. सूत्रों के मुताबिक जून के पहले सप्ताह से एयर ट्रेफिक धीरे-धीरे सामान्य हो सकता है. यात्रियों की कमी के चलते भोपाल में न तो इंडिगो और न ही एयर इंडिया की किसी भी फ्लाइट का संचालन हुआ.
भोपाल एयरपोर्ट पर पड़ा कोरोना का असर, एक साथ रद्द हुईं आठ उड़ानें
1 जून से हो सकती है स्थिति ठीक
कोरोना संक्रमण का सबसे ज्यादा असर भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर देखने को मिल रहा है. कल भोपाल एयरपोर्ट पर एक भी फ्लाइट नहीं आई. अब प्रदेश सहित पूरे देश भर में संक्रमण के मामले कम हो रहे हैं. अधिकांश एयरपोर्टस पर यात्रियों के लिए सख्त गाइडलाइन जारी है. यात्रियों को फ्लाइट से भोपाल से मुंबई जाने के लिए 48 घंटे पहले कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी है. इमरजेंसी में मुंबई जाने वाले यात्रियों को तत्काल रिपोर्ट नहीं मिल पाती. इस कारण यात्री ट्रेन या निजी वाहनों का सहारा ले रहे हैं. भोपाल से दिल्ली और मुंबई जाने वाले यात्रियों को वहां के एयरपोर्ट पर कई औपचारिकताएं पूरी करनी पड़ती हैं. इसका असर भी एयर ट्रेफिक पर पड़ा है. इस बार शादी, ब्याह नहीं होने के कारण भी लोग बाहर नहीं जा रहे हैं. इसी के चलते रेगुलर फ्लाइट के अलावा भोपाल-आगरा और आगरा-भोपाल, प्रयागराज-भोपाल, भोपाल-प्रयागराज, दिल्ली-भोपाल और भोपाल-दिल्ली फ्लाइट्स को भी निरस्त कर दिया गया.