भोपाल। दिल्ली से आए 140 जमातियों को राजधानी के ईटखेड़ी स्थित इस्लामनगर इज्तिमा स्थल पर शिफ्ट किया गया और वहीं पर उन्हें रहने की और भोजन की व्यवस्था की गई है.
इनके वहां पहुंचने से पहले नगर निगम की टीम ने पहुंचकर इज्तिमा स्थल की पूरी तरह से साफ-सफाई की और पूरे जगह को सेनिटाइज भी किया गया. इनके रुकने की व्यवस्था लकड़ी के कमरे बनाकर की गई है. बताया जा रहा है कि इनकी देखरेख यहीं की जाएगी, इन्हें समय पर भोजन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराया जाएंगी.
लगातार डॉक्टर भी इनके चेकअप के लिए आते-जाते रहेंगे. इन्हें शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर रखा गया है, जिससे कि शहर में यदि इनमें से किसी को भी कोरोना होता है तो उधर ही इनका इलाज हो जाए. जिससे कि शहर में बीमारी फैलने ना पाए. इन्हें कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा, उसके बाद उनके घर छोड़ दिया जाएगा.