नीट एग्जाम आज
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से देश भर में मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए राष्ट्रीय पात्रता एवं योग्यता परीक्षा यानि नीट ( NEET 2020 ) का आयोजन किया जाएगा। नीट परीक्षा के लिए इस बार करीब 16 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है
पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात
- आज PM मोदी बिहार को 901 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. वह पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस की बिहार से जुड़ी 901 करोड़ रुपये की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे. इस मौक़े पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान भी वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े रहेंगे. ये कार्यक्रम दोपहर 12 बजे होगा.
पीएम मोदी उज्ज्वला योजना वाली महिलाओं से करेंगे बात
- पीएम मोदी आज बिहार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में सिलेंडर पाने वाली महिलाओं से भी बात करेंगे. दो दिनों पहले भी मोदी ने बिहार में कई परियोजनाओं का उद्घाटन किया था.
दिल्ली मेट्रो का सुबह 6 बजे से संचालन
- दिल्ली में आज सभी रूट पर सुबह 6 बजे शुरू होगा मेट्रो संचालन, रात 11 बजे तक किया जाएगा संचालन
प्रतियोगिता परीक्षा के जरिए छात्रों को जोड़ेगी यूपी कांग्रेस
- भारत रत्न-पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी आगामी 13-14 सितम्बर को राजीव गांधी सामान्य ज्ञान ऑनलाइन प्रतियोगिता शुरू करने जा रही है. इस प्रतियोगिता परीक्षा में 16 से 22 साल तक के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले सकेंगे.
दतिया के भांडेर विधानसभा पहुंचेंगे सीएम शिवराज
- दतिया के भांडेर विधानसभा क्षेत्र में सीएम विशाल जनसमूह कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पहुंचेंगे. इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं.
भोपाल में नीट एग्जाम
- भोपाल के 26 केंद्रों पर होगी नीट की परीक्षा. कोरोना के चलते परीक्षा शुरू होने से दो घंटे पहले विद्यार्थी को करनी होगी रिपोर्टिंग.
इंदौर में नीट एग्जाम
- इंदौर में नीट एक्जाम के लिए 63 सेंटर पर 20 हजार छात्र बैठेंगे. एक रूम में सिर्फ 12 छात्र ही एक्जाम देंगे. छात्रों और कर्मचारियों को एक मिनट तक साबुन से हाथ धोने होंगे.