ETV Bharat / state

Bhopal Child Line भोपाल में शेल्टर होम से प्रताड़ित 10 साल की बच्ची चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में अकेली घूम रही एक 10 साल की बच्ची को एक राहगीर की सूचना पर सिटी चाइल्ड लाइन की टीम ने रेस्क्यू किया है. इस बच्ची को फिलहाल बाल कल्याण समिति के आदेश पर शेल्टर होम में रखा गया है. इसके साथ ही बच्ची के परिजन से भी बात की गई है. बच्ची के परिजन मुंबई में रहते हैं. 10 year old girl harassed, Shelter home tourcher girl, Girld handed child helpline

10 year old girl harassed
10 साल की बच्ची चाइल्ड हेल्पलाइन के हवाले
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 3:36 PM IST

Updated : Sep 2, 2022, 3:57 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल की सिटी चाइल्ड लाइन डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि रेस्क्यू की गई बच्ची की मां से बात हुई है. उन्होंने पति की तबियत ठीक होने के बाद बच्ची को लेने आने की बात कही है. मां के मुताबिक मुंबई में उसके मालिक ही इस संस्था के संस्थापक है. इसलिए उसने बच्चों को यहां भेजा था. काउंसलिंग में बच्ची ने बताया आश्रम में उसके साथ मारपीट होती थी. प्रताड़ित होकर ही वह वहां से भाग आई.

Bhopal Child Helpline: सोशल मीडिया दोस्त से मिलने पंजाब से मुंबई के लिए निकली दो नाबालिग, भोपाल में रेस्क्यू

बच्ची आश्रम में रहती है : हेल्पलाइन में सूचना देने वाले व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसने बच्ची से बात की. बच्ची कोलार में किसी आश्रम में रहती है और वहां उसके साथ मारपीट होने के कारण वह भागकर आ गई. रेस्क्यू करने के बाद इस पूरे मामले में जब बच्ची की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि उसके माता-पिता मुंबई में काम करते हैं. वह आश्रम में रहती है, जहां सात -आठ बच्चे हैं. उसके तीन भाई-बहन पहले से वहां रह रहे थे. वह इसी साल अप्रैल में भोपाल आई है. बच्ची के मुताबिक गुरुजी गुस्सा होकर डांटते-मारते हैं. इसलिए वह भागकर वापस मुंबई जाना चाहती थी.

भोपाल। राजधानी भोपाल की सिटी चाइल्ड लाइन डायरेक्टर अर्चना सहाय ने बताया कि रेस्क्यू की गई बच्ची की मां से बात हुई है. उन्होंने पति की तबियत ठीक होने के बाद बच्ची को लेने आने की बात कही है. मां के मुताबिक मुंबई में उसके मालिक ही इस संस्था के संस्थापक है. इसलिए उसने बच्चों को यहां भेजा था. काउंसलिंग में बच्ची ने बताया आश्रम में उसके साथ मारपीट होती थी. प्रताड़ित होकर ही वह वहां से भाग आई.

Bhopal Child Helpline: सोशल मीडिया दोस्त से मिलने पंजाब से मुंबई के लिए निकली दो नाबालिग, भोपाल में रेस्क्यू

बच्ची आश्रम में रहती है : हेल्पलाइन में सूचना देने वाले व्यक्ति ने फोन पर बताया कि उसने बच्ची से बात की. बच्ची कोलार में किसी आश्रम में रहती है और वहां उसके साथ मारपीट होने के कारण वह भागकर आ गई. रेस्क्यू करने के बाद इस पूरे मामले में जब बच्ची की काउंसलिंग की गई तो उसने बताया कि उसके माता-पिता मुंबई में काम करते हैं. वह आश्रम में रहती है, जहां सात -आठ बच्चे हैं. उसके तीन भाई-बहन पहले से वहां रह रहे थे. वह इसी साल अप्रैल में भोपाल आई है. बच्ची के मुताबिक गुरुजी गुस्सा होकर डांटते-मारते हैं. इसलिए वह भागकर वापस मुंबई जाना चाहती थी.

Last Updated : Sep 2, 2022, 3:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.