भोपाल। कोरोना काल में रविवार को देशभर में नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) का आयोजन किया जा रहा है. मध्यप्रदेश में भी आज 144 केंद्रों पर नीट की परीक्षाएं आयोजित कि जा रही हैं.
वहीं राजधानी भोपाल में भी 26 केंद्रों पर NEET की परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. NEET की परीक्षा में एमपी के 10 हजार छात्र शामिल हो रहे हैं. वहीं भोपाल में 600 के करीब छात्र नीट की परीक्षा देंगे. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भोपाल के 26 परीक्षा केंद्रों पर खास व्यवस्थाएं की गई हैं.
मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली नीट की परीक्षा आज देशभर में आयोजित की जा रही हैं. जिसमें लाखों छात्र शामिल हो रहे हैं. बता दें कि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते नीट की परीक्षा देरी से आयोजित की जा रही हैं.
2 से 5 बजे की एक ही शिफ्ट में होगी सभी छात्रों की परीक्षा
बताया जा रहा है 2 बजे से 5 बजे की एक ही शिफ्ट में राजधानी भोपाल में सभी छात्रों की परीक्षाएं कराई जाएंगी. कोरोना वायरस को देखते हुए परीक्षा केंद्रों पर छात्रों के लिए खास व्यवस्था की गई है.
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को ग्लब्स, मास्क और पानी की बोतल के साथ परीक्षा केंद्रों पर एंट्री दी जाएगी. वहीं छात्रों के लिए वाहन की सुविधा भी की गई है. प्रदेश के अलग-अलग जिले से आने वाले छात्रों के लिए बसों की सुविधा सरकार की ओर की गई है. वहीं राजधानी भोपाल के छात्रों के 30 मैजिक वाहनों की व्यवस्था की गई है, शहर के अलग अगल क्षेत्रों से छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया है.