भोपाल। बारिश आते ही प्रशासन नालों पर हुये अतिक्रमण पर कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के पास पहुंचे और वहां बने नाले का निरिक्षण किया. उनके साथ अपर आयुक्त राजेश राजोरिया भी मौजूद रहे. इस दौरान कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को फोन लगाकर निर्देश दिए कि यहां से अवैध कब्जा हटाया जाए.
कलेक्टर के निर्देश के बाद नगर निगम के अतिक्रमण टीम और सफाई टीम मौके पर पहुंची और अतिक्रमण को हटाया. इस दौरान अतिक्रमणकारियों की नगर निगम के कर्मचारियों से बहस भी हुई. इसी के साथ ही नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण की कार्रवाई को अंजाम दिया और गंदगी फेलाने पर सांची पार्लर संचालक पर 10 हजार रुपये की चलानी कार्रवाई की.
कलेक्टर बनने के बाद से ही तरुण कुमार पिथोड़े लगातार शहर का दौरे कर रहे हैं और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में कांग्रेस दफ्तर के बाहर से अतिक्रमण हटाया गया.