117 साल की आयकर दाता !, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पत्नी आज भरती हैं टैक्स
आपने वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाने वालों में अनेकों प्रकार के लोग देखें होंगे, कोई दांतों से ट्रक खींचता है तो कोई सबसे लंबे नाखून, बाल और ना जाने क्या क्या. लेकिन अब सागर के बीना में एक पोती अपनी दादी का नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग टैक्स पेयर यानि सबसे उम्रदराज आयकर दाता के रूप में दर्ज करवाना चाहती हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, पूछा ये सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सिंह को पत्र लिखकर उनकी सरकार द्वारा लिए गए कर्मचारी हित के निर्णय वापस किए जाने और हाल ही में वेतन बढ़ाने का फैसला टालने को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
PHE मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने कंप्यूटर बाबा पर साधा निशाना, बताया झूठा और फर्जी
कैबिनेट मंत्री ऐदल सिंह ने कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधते हुए झूठा और फर्जी करार दिया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, ये वही कंप्यूटर बाबा हैं, जिन्होंने भोपाल में कहा था कि, 'दिग्विजय सिंह यदि चुनाव हार जाएंगे, तो भोपाल की जनता के सामने सुसाइड कर लूंगा' और फिर अपनी बात से पलट गए.
बैतूल एडीजे और बेटे की मौत का मामला, छोटे बेटे ने महिला पर लगाया हत्या का आरोप
बैतूल के एडीजे और उनके बेटे की मौत के मामले में नया मोड आ गया है. एडीजे त्रिपाठी के छोटे बेटे आशीष राज त्रिपाठी ने एक महिला को पिता और भाई की मौत का जिम्मेदार बताते हुए साजिश कर उनको मारने का आरोप लगाया है.
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बीजेपी पर निशाना, 'प्रदेश में बढ़ते कोरोना के लिए ठहराया जिम्मेदार'
ग्वालियर पहुंचे कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कोरोनो को लेकर बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कई मुद्दों को लेकर बात की, साथ ही प्रदेश में कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने पर जबाव दिया.
अजय विश्नोई ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा- निजी अस्पताल की शरण में क्यों जा रहे VIP
बीजेपी विधायक अजय विश्वोई अपनी ही सरकार को आजकल जमकर घेर रहे हैं. अब उन्होंने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किए हैं. विश्नोई ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'आखिर ऐसी क्या मजबूरी है, प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में प्रदेश के नेता भर्ती नहीं हो रहे'.
कांग्रेस विधायक का इंदौर कलेक्टर पर बड़ा आरोप, 'BJP नेताओं के पीए बनकर कर रहे काम'
इंदौर शहर से कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कलेक्टर पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि, कलेक्टर मनीष सिंह बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रहे हैं. एक तरफ वे बड़ी दुकानों को खोलने के आदेश दे रहे हैं, दूसरी तरफ छोटी दुकानें खोलने की अनुमति नहीं दी जा रही.
किताबों की जगह रद्दी का बोझ ढोने को मजबूर ये बच्चे, चंद रुपयों में तय होता है मजबूरी का सौदा
21वीं सदी के डिजिटिल इंडिया के दौर में और इस भीषण महामारी में कुछ बच्चे ऐसे भी मिले हैं, जो कबाड़ में अपने जीवन को नष्ट करने में लगे रहते हैं. ऐसा ही कुछ माजरा मुरैना से गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक कुंवारी नदी पर देखने को मिला, जहां पास के गांव में निवास करने वाले गरीब परिवारों के बच्चे नदी के दलदल और कीचड़ में चंद सिक्के बिनने में अपना पूरा समय बर्बाद कर रहे हैं, और उन चंद पैसों के लालच में उन्हें परिवार और समाज भी रोक नहीं पा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले में पब्लिक टॉयलेट बदहाल, नगर पालिका के दावों की खुली पोल
छिंदवाड़ा में सार्वजनिक शौचालयों की स्थिति बदहाल है. कलेक्टर कार्यालय के पब्लिक टॉयलेट की दीवारें गंदी हो चुकी हैं, जो अधिकारियों की उदासीनता और नगर पालिका के दावों की पोल खोल रही हैं. ईटीवी भारत ने सार्वजनिक शौचालयों को लेकर ग्राउंड रिपोर्ट की है. पढ़िए पूरी खबर.
ईद पर कोरोना का कहर, लॉकडाउन से बकरा व्यापार डाउन
कल यानी एक अगस्त को बकरीद का त्योहार है इससे एक दिन पहले बकरों को जमकर खरीदी होती है. इस साल कोरोना वायरस के कहर के बीच बकरा व्यापार भी डाउन है. भोपाल में फिलहाल लॉकडाउन चल रहा है ऐसे में बकरा मंडी भी नहीं लगी है, जिसके कारण व्यापारियों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पढ़िए पूरी खबर..