भिंड। कनाडा में हुई वर्ल्ड पैरा कैनो चैंपियनशिप (World Para Canoe Championship) 2022 में का आयोजन हुआ. यहां भारत समेत कई देशों के पैरा कैनो के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. भारत की तरफ से भिंड की रहने वाली पूजा ओझा ने हिस्सा लिया था. भिंड की बेटी पूजा ओझा ने अपने परिवार और जिले के साथ ही पूरे देश का नाम विश्व पटल पर रोशन किया है. पूजा पैरा कैनो वॉटर स्पोर्ट्स की दिव्यांग खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कैनो एंड स्प्रिंट पैरा कैनो वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत को रजत पदक दिलाया है. पूजा भारत के लिए मेडल लेकर अपने गृह जिला भिंड वापस लौट आई हैं. विश्व स्तर पर इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने के बाद बधाइयों का दौर जारी है. भिंड सांसद संध्या राय भी पूजा से मिलने उनके घर पहुंची और भारत के इस गौरव का सम्मान किया. (Bhind Pooja Won Silver Medal)
पूजा ने विश्व चैंपियनशिप में जीता सिल्वर मेडल: पूजा ओझा ने कयाकिंग एंड कैनोइंग खेलों की प्रारंभिक प्रेक्टिस भिंड के गौरी सरोवर में की थी. इसके बाद अपने खेल में निखार लाने के लिए भोपाल के कोचों के मार्गदर्शन में प्रेक्टिस कर रही थीं. पूजा ओझा की इस उपलब्धि से भिंड के खेल प्रेमियों में उत्साह बना है. वे सोशल मीडिया पर लगातार पूजा को बधाई दे रहे हैं. पूजा का सिल्वर मेडल विश्व चैंपियनशिप में भारत को मिलने वाला पहला पदक है, और पूजा ओझा पहली महिला खिलाड़ी हैं.
सांसद ने पूजा ओझा से की बात: पूजा ने लगातार ना सिर्फ डोमेस्टिक इवेंट्स में कई गोल्ड मेडल जीते हैं, बल्कि 2018 में आयोजित हुए एशियन गेम्स में भी भारत को सिल्वर मेडल जिताया था. उसके बाद अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में भी सिल्वर मेडल पर निशाना लगाया है, लेकिन इतनी उपलब्धि के बाद भी सरकार की अनदेखी के चलते उनकी बेसिक जरूरतों को पूरा करने का कोई दूसरा आय का साधन नहीं है. उनका परिवार भी आर्थिक संकट से गुजर रहा है. ओलंपिक और दूसरे इवेंट्स में मेडल मिलने वालों को केंद्र और राज्य की तरफ से प्राइज मनी मिलती है, लेकिन पूजा को आज तक एक पैसा भी सरकार से प्रोत्साहन के रूप में नहीं मिला. बल्कि उन्हें प्रति इवेंट में हिस्सा लेने के लिए भी खुद से ही मशक्कत करनी पड़ती है.
हर सम्भव मदद का आश्वासन: इन सारी परेशानियों के बारे में जानने के बाद सांसद संध्या राय ने उन्हें खेल में लगने वाले जरूरी उपकरण और चीजें जल्द उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. साथ ही संभवत आने वाले लोकसभा सत्र में दिल्ली में पूजा की प्रधानमंत्री से मुलाकात कराने का प्रयास करने की बात भी कही है. सांसद संध्या राय का कहना है कि, पूजा की उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. उन्हें पता चला है की पूजा किन परिस्थितियों का सामना कर रही हैं ऐसे में जो भी मदद उनसे हो सकेगी वे जरूर करेंगी. (Pooja Ojha Win World Para Canoe Championship)