भिंड। मध्य प्रदेश में हाई स्कूल के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. 10वीं में पूरे प्रदेश में टॉपर रहे अभिनव शर्मा को राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने लैपटॉप गिफ्ट किया है, जबकि रोज 24 किलोमीटर साइकिल से स्कूल का सफर तय कर 8वीं रैंक लाने वाली रोशनी को भी लैपटॉप दिया गया है. मीडिया में खबर देखने के बाद विवेक तन्खा ने अपने प्रतिनिधि को दोनों छात्रों के घर भेजा और प्रोत्साहित करते हुए लैपटॉप दिए. जिसके बाद दोनों ने खुशी जाहिर की है.
इसके अलावा रोशनी की मेहनत से भी प्रभावित होकर उन्होंने रोशनी को इलेक्ट्रिक साइकिल देने की बात भी कही है. सांसद विवेक तन्खा ने दोनों छात्रों से फोन पर बात भी की है. विवेक तन्खा ने अभिनव से बात करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया. साथ ही भविष्य के लिए भी प्रोत्साहित किया. इसके बाद एडवोकेट राजीव शर्मा, सांसद विवेक तनखा का संदेश लेकर अजनौल गांव पहुंचे, जहां रोशनी भदौरिया और उनके परिवार से मुलाकात की. इसके साथ ही विवेक तन्खा द्वारा दिए गए लैपटॉप को भी रोशनी को दिया.
रोशनी से भी विवेक तन्खा ने बात की और उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी. साथ ही रोशनी के पिता से आगे तक उसकी पढ़ाई कराने का निवेदन किया और भविष्य में मदद करने का भरोसा भी दिया. अपनी बेटी की उपलब्धि के बाद जिस तरह उसे सम्मान मिल रहा है, उसे देखते हुए रोशनी भदोरिया के पूरे परिवार में खुशी का माहौल है. वहीं अभिनव शर्मा को प्रदेश में पहली रैंक मिलने पर रविवार को राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी फोन पर बधाई दी थी.