भिंड। जिले के पाली गांव की सड़कों पर भारी-भारी डंपर चल रहे हैं, जिससे सड़क टूट गई है, वहीं सड़कों पर कीचड़ भी जमा हो गया है. इससे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. लोग कीचड़ से भरी टूटी सड़क पर चलने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशान छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो गई है. वहीं कई बार दोपहिया वाहन यहां फिसल जाते हैं, जिससे दुर्घटना भी बढ़ रही है.
इधर लोगों की चिंता से जिला प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. वहीं क्रशर मालिक भी मना करने पर धमकी देते हैं. गौरतलब है कि डिरमन और पाली गांव के बीच लगभग सात-आठ क्रशर लगे हुए हैं, जिनसे काली गिट्टी तोड़कर वाहनों में भरकर भेजी जा रही है.
खनन माफिया गांव के पास ही खनन कर रहे हैं और कभी भी विस्फोट कर देते हैं, जिस कारण ग्रामीण दहशत में हैं.