ETV Bharat / state

टूटी सड़क और कीचड़ में गुजरने को मजबूर ग्रामीण - Villagers passing through broken road and mud

भिंड के गोहद तहसील अंतर्गत पाली गांव के पास काली गिट्टी से भरे डंपर खुलेआम सड़कों से गुजर रहे हैं. इससे गांव में बनी सड़क टूट गई है. वहीं सड़कों पर कीचड़ भी भर गया है, लेकिन इसकी चिंता जिला प्रशासन को नहीं है. खनन माफिया गांव के पास ही खनन कर रहे हैं. उनके द्वारा किए गए विस्फोटों के कारण ग्रामीण दहशत में हैं.

Villagers passing through broken road and mud
टूटी सड़क और कीचड़ से गुजरते ग्रामीण
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 7:30 AM IST

Updated : Dec 16, 2019, 7:42 AM IST

भिंड। जिले के पाली गांव की सड़कों पर भारी-भारी डंपर चल रहे हैं, जिससे सड़क टूट गई है, वहीं सड़कों पर कीचड़ भी जमा हो गया है. इससे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. लोग कीचड़ से भरी टूटी सड़क पर चलने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशान छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो गई है. वहीं कई बार दोपहिया वाहन यहां फिसल जाते हैं, जिससे दुर्घटना भी बढ़ रही है.

टूटी सड़क और कीचड़ से गुजरते ग्रामीण

इधर लोगों की चिंता से जिला प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. वहीं क्रशर मालिक भी मना करने पर धमकी देते हैं. गौरतलब है कि डिरमन और पाली गांव के बीच लगभग सात-आठ क्रशर लगे हुए हैं, जिनसे काली गिट्टी तोड़कर वाहनों में भरकर भेजी जा रही है.

खनन माफिया गांव के पास ही खनन कर रहे हैं और कभी भी विस्फोट कर देते हैं, जिस कारण ग्रामीण दहशत में हैं.

भिंड। जिले के पाली गांव की सड़कों पर भारी-भारी डंपर चल रहे हैं, जिससे सड़क टूट गई है, वहीं सड़कों पर कीचड़ भी जमा हो गया है. इससे लोगों का सड़क पर चलना दूभर हो गया है. लोग कीचड़ से भरी टूटी सड़क पर चलने को मजबूर हैं. सबसे ज्यादा परेशान छात्र-छात्राएं हैं, जिन्हें स्कूल आने-जाने में भारी परेशानी हो गई है. वहीं कई बार दोपहिया वाहन यहां फिसल जाते हैं, जिससे दुर्घटना भी बढ़ रही है.

टूटी सड़क और कीचड़ से गुजरते ग्रामीण

इधर लोगों की चिंता से जिला प्रशासन को कोई मतलब नहीं है. वहीं क्रशर मालिक भी मना करने पर धमकी देते हैं. गौरतलब है कि डिरमन और पाली गांव के बीच लगभग सात-आठ क्रशर लगे हुए हैं, जिनसे काली गिट्टी तोड़कर वाहनों में भरकर भेजी जा रही है.

खनन माफिया गांव के पास ही खनन कर रहे हैं और कभी भी विस्फोट कर देते हैं, जिस कारण ग्रामीण दहशत में हैं.

Intro:काली गिट्टी के क्रेशरो पर लगे डंपरो द्वारा रोड टूटी कीचड़ में से निकलने को मजबूर ग्रामवासी प्रसासन मौन Body:काली गिट्टी के क्रेशरो पर लगे डंपरो द्वारा रोड टूटी कीचड़ में से निकलने को मजबूर ग्रामवासी

गोहद- ग्राम पंचायत पाली के पास लगे हुए काली गिट्टी के क्रेशरो पर लगे हुए डंपरो द्वारा ओवरलोड माल भरकर गांव के बीचो-बीच से निकाला जा रहा है जिससे गांव में बनी सड़क टूट गई है साथ ही पूरे गांव के अंदर कीचड़ हो गई है जिससे आम नागरिकों का निकलना दूभर हो गया है वही छात्र-छात्राएं स्कूल जाने में परेशानी आ रही है लोग बाइक लेकर निकलते हैं तो फिसल जाते हैं लेकिन इसकी चिंता ना तो शासन को है ना ही क्रेशर वालों को क्रेशर वाले मालिकों से जब भी कहा जाता है तो ग्राम वासियों की न सुनकर उनको धमका देते हैं ज्ञात हो कि डिरमन और पाली के बीच लगभग 7 से 8 क्रेशर लगे हुए हैं जिनसे काली गिट्टी निकाली जा रही है और ओवरलोड वाहनों में भरकर भेजी जा रही है वहीं गाँव के पास ही खनन कर रहे है जिससे ग्रामीणो को खतरा भी रहता है कभी भी ब्लास्ट कर देते है जिससे ग्रामीण दहसत में रहते हैं और खनन माफियाओं के होसले बुलंद है

1.बाइट ग्रामीण
2.आर ए प्रजापति एसडीएमConclusion:काली गिट्टी के क्रेशरो पर लगे डंपरो द्वारा रोड टूटी कीचड़ में से निकलने को मजबूर है ग्रामीण लेकिन प्रसासन मौन है
Last Updated : Dec 16, 2019, 7:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.