ETV Bharat / state

ग्वालियर व भिंड में UP CM योगी की जनसभाएं, कांग्रेस पर बरसे, BJP ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संकल्प पूरा किया - BJP ने संकल्प पूरा किया

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भिंड व ग्वालियर में जनसभाएं की. उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमले किए. योगी ने कहा कि अयोध्या में मंदिर मुद्दे पर कांग्रेस ने हमेशा बाधाएं डाली, हास्य उड़ाया. लेकिन अब मंदिर बनकर तैयार है. मंदिर में रामलला को विराजित करने की तिथि भी तय हो गई है. बीजेपी ने कश्मीर से धारा 370 हटाई. आज योगी की सभा छिंदवाड़ा में भी होगी. Yogi rally in Gwalior Bhind

UP CM Yogi public meetings in Gwalior and Bhind
ग्वालियर व भिंड में UP CM योगी की जनसभाएं
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 10:00 AM IST

ग्वालियर व भिंड में UP CM योगी की जनसभाएं

भिंड/ग्वालियर/छिंदवाड़ा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भिंड के एसएएफ ग्राउंड 17 बटालियन में आयोजित बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राम मंदिर का ज़िक्र छेड़ते हुए कहा "कांग्रेस पार्टी कहती थी कि भारतीय जनता पार्टी राम के नाम पर वोट मांगती है लेकिन आप लोगों ने देखा कि हमने राम मंदिर बनाने की बात की थी. राम मंदिर बनकर तैयार है और 22 जनवरी को उसमें हमारे आराध्य रामलला विराजमान होंगे". इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर केदारनाथ, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल लोक को भी बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

चंबल के युवाओं की तारीफ : इसके अलावा यूपी के सीएम ने चंबल के युवाओं की भी तारीफ़ की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भिंड के वीरों ने सीमा की रक्षा के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अत्यंत अभिनंदीय कार्य किया है. आज भी सीमा पर रक्षा करता है और जिस बहादुरी के साथ इस क्षेत्र के युवा सीमा पर डटता है. जो कार्य उसे सौंपा जाता है वह उस कार्य को पूरा करके छोड़ता है. एक समय मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन अब विकासशील राज्य बन गया है.

योगी ने ग्वालियर में भी की जनसभा : ग्वालियर में यूपी के सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में फूल बाग इलाके में आमसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के संकल्प को पूरा किया है. डबल इंजन की सरकार विकास और प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है. मध्य प्रदेश 20 साल पहले बीमारू राज्य था. आज विकास के मामले में अग्रणी भूमिका में खड़ा है और यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही हो सकता है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार राम राज्य की आधारशिला को मजबूती प्रदान कर रही है. सुरक्षित सीमाएं वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में आज योगी की सभा : प्रचार के अंतिम दिन छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के पक्ष में जनसभा करेंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने दशहरा मैदान में तैयारी की है. बीजेपी के नेताओं ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जिलेभर से लोग छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही घेरने की तैयारी की थी, जिसमें वह काफी हद तक सफल होते भी नजर आई लेकिन कमलनाथ भी भाजपा के बने चक्रव्यूह को भेदने के लिए पूरी तैयारी में दिखे.

ग्वालियर व भिंड में UP CM योगी की जनसभाएं

भिंड/ग्वालियर/छिंदवाड़ा। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भिंड के एसएएफ ग्राउंड 17 बटालियन में आयोजित बीजेपी की चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने राम मंदिर का ज़िक्र छेड़ते हुए कहा "कांग्रेस पार्टी कहती थी कि भारतीय जनता पार्टी राम के नाम पर वोट मांगती है लेकिन आप लोगों ने देखा कि हमने राम मंदिर बनाने की बात की थी. राम मंदिर बनकर तैयार है और 22 जनवरी को उसमें हमारे आराध्य रामलला विराजमान होंगे". इसके साथ ही उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाने से लेकर केदारनाथ, काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल लोक को भी बीजेपी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया.

चंबल के युवाओं की तारीफ : इसके अलावा यूपी के सीएम ने चंबल के युवाओं की भी तारीफ़ की. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भिंड के वीरों ने सीमा की रक्षा के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए अत्यंत अभिनंदीय कार्य किया है. आज भी सीमा पर रक्षा करता है और जिस बहादुरी के साथ इस क्षेत्र के युवा सीमा पर डटता है. जो कार्य उसे सौंपा जाता है वह उस कार्य को पूरा करके छोड़ता है. एक समय मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य कहा जाता था लेकिन अब विकासशील राज्य बन गया है.

योगी ने ग्वालियर में भी की जनसभा : ग्वालियर में यूपी के सीएम योगी ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में फूल बाग इलाके में आमसभा को संबोधित किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा ने राम मंदिर के संकल्प को पूरा किया है. डबल इंजन की सरकार विकास और प्रगति के लिए लगातार कार्य कर रही है. मध्य प्रदेश 20 साल पहले बीमारू राज्य था. आज विकास के मामले में अग्रणी भूमिका में खड़ा है और यह सब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में ही हो सकता है. उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की डबल इंजन की सरकार राम राज्य की आधारशिला को मजबूती प्रदान कर रही है. सुरक्षित सीमाएं वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

छिंदवाड़ा में आज योगी की सभा : प्रचार के अंतिम दिन छिंदवाड़ा के दशहरा मैदान में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा के पक्ष में जनसभा करेंगे. इसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने दशहरा मैदान में तैयारी की है. बीजेपी के नेताओं ने बताया कि योगी आदित्यनाथ को सुनने के लिए जिलेभर से लोग छिंदवाड़ा पहुंचेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा में ही घेरने की तैयारी की थी, जिसमें वह काफी हद तक सफल होते भी नजर आई लेकिन कमलनाथ भी भाजपा के बने चक्रव्यूह को भेदने के लिए पूरी तैयारी में दिखे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.