ETV Bharat / state

जमीन में गड़ा धन खोदने गए दो दोस्तों की मौत, एक बेहोश हालत में मिला - search Buried money inside farm

मदनपुरा गुहिसर के पास खेत में गड़े धन को खोदने गए तीन दोस्तों में दो की मौत हो गई. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है, जबकि बेहोश युवक को होश आने के बाद उससे भी पूछताछ शुरू कर दी गयी है. पढ़िए पूरी खबर...

Two friends went to search for buried money in the ground
जमीन में गड़ा हुआ धन खोदने गए दो दोस्तों की मौत
author img

By

Published : Sep 14, 2020, 12:36 AM IST

भिंड। गोहद थाना क्षेत्र के मदनपुरा गुहिसर के पास एक खेत में गड़े धन को खोदने गए तीन दोस्तों में दो की मौत हो गई, जबकि एक बेहोड़ पड़ा मिला. युवक को होश आने पर पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने ले गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरथरारोड निवासी उमेश कुशवाहा, होतम कुशवाहा और लक्ष्मण बाथम ये तीनों मदनपुरा गड़ी के पास गड़ा धन खोजने गए थे. जिसमें उमेश कुशवाहा एव होतम कुशवाहा की मौत हो गई. सोचने वाली बात ये है कि उमेश का शव चितौरा चम्हेनी की पुलिया के बीच, जबकि होतम का शव करवास मदनपुरा के पास मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों के अनुसार युवक उमेश कुशवाहा को लक्ष्मण बाथम 2 दिन पहले रात के समय बुलाकर ले गया था. उसके बाद से उमेश वापस नहीं आया. कार के आसपास के लोगों ने जब युवकों को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भेजा, जबकि घायल लक्ष्मण बाथम को होश आने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. मृतक होतम कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजन कार्रवाई के लिए अड़ गये और क्षेत्रीय पूर्व विधायक रणवीर जाटव को मौके पर बुलाया. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही अपनी ओर से 25 हजार रुपये उमेश के परिजनों को दिए और उमेश की पत्नी को नगर पालिका द्वारा नौकरी दिलाने का भरोसा दिया.

भिंड। गोहद थाना क्षेत्र के मदनपुरा गुहिसर के पास एक खेत में गड़े धन को खोदने गए तीन दोस्तों में दो की मौत हो गई, जबकि एक बेहोड़ पड़ा मिला. युवक को होश आने पर पुलिस पूछताछ के लिए उसे थाने ले गई.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बरथरारोड निवासी उमेश कुशवाहा, होतम कुशवाहा और लक्ष्मण बाथम ये तीनों मदनपुरा गड़ी के पास गड़ा धन खोजने गए थे. जिसमें उमेश कुशवाहा एव होतम कुशवाहा की मौत हो गई. सोचने वाली बात ये है कि उमेश का शव चितौरा चम्हेनी की पुलिया के बीच, जबकि होतम का शव करवास मदनपुरा के पास मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

परिजनों के अनुसार युवक उमेश कुशवाहा को लक्ष्मण बाथम 2 दिन पहले रात के समय बुलाकर ले गया था. उसके बाद से उमेश वापस नहीं आया. कार के आसपास के लोगों ने जब युवकों को अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी.

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अस्पताल भेजा, जबकि घायल लक्ष्मण बाथम को होश आने के बाद उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. मृतक होतम कुशवाहा का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसके बाद परिजन कार्रवाई के लिए अड़ गये और क्षेत्रीय पूर्व विधायक रणवीर जाटव को मौके पर बुलाया. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया. साथ ही अपनी ओर से 25 हजार रुपये उमेश के परिजनों को दिए और उमेश की पत्नी को नगर पालिका द्वारा नौकरी दिलाने का भरोसा दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.