भिंड। जिले के गोहद में वेसली नदी में डूबने से दो नाबालिगों की मौत हो गई, दोनों मृतक भाई थे. वहीं सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. दोनों भाई अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आए थे इसी बीच संतुलन बिगड़ने से नदी में डूब गए.
घटना के बाद साथ में नहा रहे दोस्त ने आसपास के लोगों को मदद के लिए बुलाया लेकिन, तब तक देर हो चुकी थी, जिसके बाद गोताखोरों की मदद से दोनों नाबालिगों को ढूंढने का प्रयास किया गया और सर्चिंग ऑपरेशन चलाकर दोनों के शवों को नदी से निकाल लिया गया.
इस दौरान गोहद पुलिस, एसडीएम, तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. शव मिलने के बाद शव का पीएम करवा कर उनके परिजन को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम ने लोगों से नदी तालाब में नहाने से परहेज करने और अपने बच्चों को भी इनसे दूर रहने की अपील की.
बता दें कि जिस जगह हादसा हुआ उस जगह पहले भी कई मासूमों की जान जा चुकी है. बावजूद इसके किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. साथ ही गोताखोरों पर उपकरणों की कमी के चलते समय पर मदद भी मुहैया नहीं हो पाती है.