भिंड। अगले महीने 13 फरवरी को ग्रहों के देवता सूर्य अपने पुत्र शनि की राशि कुंभ में गोचर करने जा रहे हैं. इस समय बुध भी कुंभ राशि में ही संचरण करेंगे. ऐसे में सूर्यदेव का प्रवेश कुंभ में त्रिग्रही योग बनाएगा, जिसका प्रभाव 4 राशियों को मालामाल बनाएगा. कहीं आप पर भी तो नहीं इन राशियों में शामिल है. बरसने वाली त्रिग्रही योग की महिमा जानिए किन राशियों को मालामाल करेगा यह विशेष योग.
कुंभ राशि में त्रिग्रही योग: वर्ष 2023 की शुरुआत के साथ ही ग्रह नक्षत्रों में बदलाव का सिलसिला जारी है. ग्रह अपनी चाल अनुसार राशि परिवर्तन कर रहे हैं, जिसकी वजह से कई योग भी बन रहे हैं. पहले शनि ने राशि परिवर्तन के साथ कुंभ में प्रवेश किया, वहीं आने वाली 7 फरवरी से बुध कुंभ राशि में गोचर करेंगे और 13 फरवरी को सूर्य भी मकर राशि से आगे बढ़कर कुंभ राशि में पहुंच जाएंगे. ऐसे में कुंभ राशि में पिता पुत्र यानि सूर्य और शनि की युति तो बनेगी, साथ ही सूर्य के प्रवेश के फल स्वरूप कुंभ राशि में त्रिग्रही योग भी बनने जा रहा है.
इन राशि के जातकों के लिए अच्छा समय: सूर्य को ग्रहों का राजा कहा जाता है. बीती 14 जनवरी को सूर्य ने धनु से राशि परिवर्तन के साथ मकर में प्रवेश किया था. वहीं अब 13 फरवरी को सुबह 9 बजकर 57 मिनट पर सूर्य देव मकर से निकलकर कुंभ राशि में गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य के गोचर के साथ ही कुंभ राशि में त्रिग्रही योग बनेगा, जो कुछ राशि जातकों के लिए शुभ और मालामाल करने वाला साबित होगा. ये राशियां है, मेष, मकर, सिंह और वृषभ. त्रिग्रही योग की बदौलत आने वाला एक महीना इन राशियों के जातकों के लिए बहुत अच्छा समय लेकर आ रहा है.
मेष: आपकी राशि में सूर्य का गोचर बहुत फलदायी होगा. राशि परिवर्तन में सूर्य मेष राशि के 11वें भाव में होंगे. जिसके चलते सूर्य के गोचर की समयावधि आर्थिक रूप से बहुत लाभदायक साबित होगी. इस राशि के जातकों की आय में बढ़ोतरी का संयोग है. नौकरीपेशा जातकों को पदोन्नति और इंक्रीमेंट मिलने के आसार हैं. वहीं व्यवसाय में वृद्धि की उम्मीद हैं.
मकर: इस राशि जातकों की कुंडली मे त्रिग्रही योग दूसरे भाव मे बनेगा जो वाणी और धन का भाव है . वाणी के भाव मे होने से आपका बात करने का सलीका बेहतर होगा. साथ ही योग के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, अचानक धनलाभ भी हो सकता है, विदेश यात्रा के आसार बन रहे हैं. साथ ही कारोबार में वृद्धि के साथ नए आयाम खुलेंगे.
Maghi Purnima 2023: माघी पूर्णिमा का है विशेष महत्व, सूर्य को ऐसे दें अर्घ्य, होगा भाग्योदय
सिंह: सिंह राशि के जातकों के लिए त्रिग्रही योग लाभकारी होने वाला है. इस राशि में त्रिग्रही योग सातवें भाव में बन रहा है. जॉब में ईमानदारी के लिए सम्मान और प्रतिष्ठा मिलेगी. नए अवसर मिलने की उम्मीद है. सप्तम भाव साझेदारी और वैवाहिक जीवन को समर्पित मन जग है इसलिए योग के प्रभाव से जिन जातकों को अब भी जीवनसाथी की तलाश है. उनके लिए विवाह के रिश्ते आ सकते हैं. साथ ही अगर साझेदारी में कोई काम शुरू करेंगे तो उसमें भी सफलता मिलने की पूरी उम्मीद है.
वृषभ: त्रिग्रही योग इस राशि के जातकों का वक्त बदलने वाला है, क्योंकि यह योग कुंडली में कार्यक्षेत्र भाव में बनेगा, जो कुंडली का 10वां भाव है. इसके प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होने वाली है, क्योंकि कार्यक्षेत्र के भाव में योग बनने से ऐसे जातक जो अब तक नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें सफलता हासिल हो सकती है. नौकरीपेशा जातकों को पद्दोन्नति और वेतनवृद्धि मिल सकती है. जॉब करियर में नए ऑफर मिलने के भी आसार हैं. वहीं व्यापार में नए आयाम खुलेंगे. समय आपके अनुकूल रहेगा.
पूरे साल 12 बार राशि परिवर्तन करेंगे सूर्य: इस वर्ष सूर्य का राशि परिवर्तन 14 जनवरी से शुरू हुआ है. सूर्य की चाल की गणना और ज्योतिष शास्त्र की जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 में सूर्यदेव 12 बार राशि परिवर्तन करेंगे. पहला राशि परिवर्तन 14 जनवरी को धनु से मकर राशि में हुआ. वहीं हर महीने राशि परिवर्तन के साथ इस वर्ष का आखिरी गोचर सूर्य वृश्चिक से धनु राशि में 16 दिसंबर 2023 को करेंगे.