भोपाल/भिंड। एमपी की 28 सीटों पर होने रहे उपचुनाव में नामांकन वापसी का सोमवार आखरी दिन रहा. जिसके बाद अब चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशिया की संख्या फिक्स हो गई है. 19 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों की संख्या जारी कर दी है. अब 28 विधानसभा के उपचुनाव के लिए कुल 355 प्रत्याशी मैदान में हैं, जबकी कुल 35 प्रत्याशियों ने अपने नाम वाप ले लिए हैं. सबसे अधिक भिंड जिले की मेहगांव सीट से 38 नेता चुनाव लड़ रहे हैं.
रविवार तक सभी तरह की शिकायत समस्याओं का निकारण कर लिया गया, जिसके बाद भिंड़ जिले के मेहगांव से 38 और गोहद से 15 उम्मीदवार मैदान में हैं. अब इन सब के भाग्य का फैसला जनता 3 नवंबर को तय करेगी. मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से ओपीएस भदौरिया के सामने कांग्रेस के हेमन्त कटारे मैदान में हैं. वहीं गोहद में बीजेपी की ओर से पूर्व विधायक रणवीर जाटव, जबकि कांग्रेस से मेवाराम जाटव मैदान में हैं.