ETV Bharat / state

Radhe-Radhe Gang का पर्दाफाश, सरगना सहित तीन बदमाश गिरफ्तार - Udayveer Gurjar arrested in bhind

भिंड में कुख्यात अपराधिक गैंग राधे-राधे के तीन सदस्यों को लूट की योजना बनाते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी में इस गैंग का सरगना उदयवीर गुर्जर शामिल है.

Radhe-Radhe Gang
Radhe-Radhe Gang
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 11:07 PM IST

Updated : Jun 2, 2021, 12:58 AM IST

भिंड। चंबल अंचल में लगातार लूट, अवैध वसूली, धमकी और फायरिंग जैसी वारदातों से दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधिक गैंग राधे-राधे के तीन सदस्य, लूट की योजना बनाते भिंड पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में इस गैंग का सरगना उदयवीर गुर्जर शामिल है जिसे उसके दो साथियों के साथ भिंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक बाइक, कार और 3 कट्टे भी बरामद किए हैं.

Radhe-Radhe Gang का पर्दाफाश

चंबल अंचल में मचा रखा था आतंक

भिंड, मुरैना, दतिया श्योपुर और ग्वालियर में हथियारों की दम पर राधे-राधे गैंग ने आतंक मचा रखा था, लगातार वसूली, धमकी, फायरिंग और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य जिनमें सरगना उदयवीर गुर्जर शार्प शूटर, भोला गुर्जर और राहुल गुर्जर को भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को एंडोरी में स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि तीन अन्य सदस्य पुलिस से बच कर भागने में सफल हो गए.

पहले भी गोहद इलाके में की वारदात

महीने भर पहले इस गिरोह ने गोहद इलाके में ही 8 अप्रैल को हथियारों की दम पर एक कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. कुछ दिन पहले 20 मई को इन लुटेरों की मूवमेंट की जानकारी पुलिस को गाड़ी समेत एंडोरी इलाके में मिली थी, तो पुलिस ने घेराबंदी कर इनको पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन आरोपी लूटी हुई कार छोड़कर रास्ते में जा रहे एक पंचायत सचिव से कट्टे की नोक पर बाइक लूट कर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. घटना के बाद से पुलिस इनकी कॉल डिटेल खंगाल रही थी.

पति के दोस्त ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर एक्टिव था गैंग

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि लोगों को आतंकित करने के लिए, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हथियारों सहित फोटो भी लगा रखी है. राधे-राधे गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. यह लोग अपने मोबाइल बंद कर सोशल मीडिया के मैसेंजर के माध्यम से एक दूसरे से बात करते थे.

राधे-राधे गैंग का नाम का रहस्य

पुलिस पूछताछ में गिरोह की मुख्य सरगना उदयवीर ने बताया अगर ग्रुप का कोई सदस्य पकड़ा जाता है और पुलिस कॉल करवाती है तो सबसे पहले राधे-राधे कहने के बाद बात करना है. जिससे पता चल सके कि साथी अरेस्ट हो गया है. लेकिन पुलिस के सामने सारी चालाकी धरी की धरी रह गई, सोशल मीडिया की लोकेशन के माध्यम से पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

फरार आरोपियों तलाश जारी

भिंड पुलिस को अब भी फरार तीन आरोपी कौशल, अनुज और भूरा जो कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए हैं, फरार हुए आरोपियों को भी पुलिस दबिश देकर तलाश रही है.

भिंड। चंबल अंचल में लगातार लूट, अवैध वसूली, धमकी और फायरिंग जैसी वारदातों से दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधिक गैंग राधे-राधे के तीन सदस्य, लूट की योजना बनाते भिंड पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पकड़े गए आरोपियों में इस गैंग का सरगना उदयवीर गुर्जर शामिल है जिसे उसके दो साथियों के साथ भिंड पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक बाइक, कार और 3 कट्टे भी बरामद किए हैं.

Radhe-Radhe Gang का पर्दाफाश

चंबल अंचल में मचा रखा था आतंक

भिंड, मुरैना, दतिया श्योपुर और ग्वालियर में हथियारों की दम पर राधे-राधे गैंग ने आतंक मचा रखा था, लगातार वसूली, धमकी, फायरिंग और लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले इस गिरोह के सरगना सहित तीन सदस्य जिनमें सरगना उदयवीर गुर्जर शार्प शूटर, भोला गुर्जर और राहुल गुर्जर को भिंड जिले के एंडोरी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को एंडोरी में स्थित एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. हालांकि तीन अन्य सदस्य पुलिस से बच कर भागने में सफल हो गए.

पहले भी गोहद इलाके में की वारदात

महीने भर पहले इस गिरोह ने गोहद इलाके में ही 8 अप्रैल को हथियारों की दम पर एक कार की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे. कुछ दिन पहले 20 मई को इन लुटेरों की मूवमेंट की जानकारी पुलिस को गाड़ी समेत एंडोरी इलाके में मिली थी, तो पुलिस ने घेराबंदी कर इनको पकड़ने की कोशिश की थी. लेकिन आरोपी लूटी हुई कार छोड़कर रास्ते में जा रहे एक पंचायत सचिव से कट्टे की नोक पर बाइक लूट कर फायरिंग करते हुए भाग निकले थे. घटना के बाद से पुलिस इनकी कॉल डिटेल खंगाल रही थी.

पति के दोस्त ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, मामला दर्ज

सोशल मीडिया पर एक्टिव था गैंग

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि लोगों को आतंकित करने के लिए, उन्होंने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल पर हथियारों सहित फोटो भी लगा रखी है. राधे-राधे गैंग के सदस्य सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थे. यह लोग अपने मोबाइल बंद कर सोशल मीडिया के मैसेंजर के माध्यम से एक दूसरे से बात करते थे.

राधे-राधे गैंग का नाम का रहस्य

पुलिस पूछताछ में गिरोह की मुख्य सरगना उदयवीर ने बताया अगर ग्रुप का कोई सदस्य पकड़ा जाता है और पुलिस कॉल करवाती है तो सबसे पहले राधे-राधे कहने के बाद बात करना है. जिससे पता चल सके कि साथी अरेस्ट हो गया है. लेकिन पुलिस के सामने सारी चालाकी धरी की धरी रह गई, सोशल मीडिया की लोकेशन के माध्यम से पुलिस ने उन्हें ट्रेस कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

फरार आरोपियों तलाश जारी

भिंड पुलिस को अब भी फरार तीन आरोपी कौशल, अनुज और भूरा जो कार्रवाई के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल हो गए हैं, फरार हुए आरोपियों को भी पुलिस दबिश देकर तलाश रही है.

Last Updated : Jun 2, 2021, 12:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.