भिंड। अटेर रोड स्थित बेटी बचाओ चौराहे पर दो भाई मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार में सवार कुछ अज्ञात लोगों ने बाइक सवार युवक पर फायरिंग कर दी, जिससे एक युवक के कंधे में गोली लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना के बाद पीड़ित के भाई ने उसे तुरंत जिला अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया. घायल को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है. इस मामले की सूचना लगते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित के बयान दर्ज किए. हालांकि घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस को मामला संदेहास्पद लग रहा है, ऐसे में पुलिस ने जांच की बात कही है.