भिंड। अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम भिंड में एक बार फिर जोर पकड़ती दिखाई दे रही है. अतिक्रमण मुहिम के तहत नगरपालिका ने हनुमान बजरिया इलाके में 200 से ज्यादा अतिक्रमण को चिन्हित कर निशान लगा दिए थे, जिसे अतिक्रमणकारियों ने खुद ही इन्हें तोड़ना शुरू कर दिया है. हालांकि कुछ लोग हाईकोर्ट से स्टे ले कर आए हैं.
दरअसल, भिंड में नगर पालिका ने 2 दिन पहले ही अनाउंसमेंट कराकर अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी थी कि वह अपना अतिक्रमण खुद तोड़ लें नहीं तो नगर पालिका द्वारा कार्रवाई करने पर कम या ज्यादा भी टूट सकता है. उसका खर्चा भी अतिक्रमणकारियों को ही देना होगा, जिस पर 70 फ़ीसदी से ज्यादा लोगों ने चिन्हित स्थानों पर से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. नगर पालिका ने मलवा हटाने के लिए कर्मचारियों को तैनात किया. नगर पालिका सीएमओ का कहना है कि अतिक्रमण की मुहिम माननीय हाईकोर्ट के आदेश पर चलाई जा रही है जिन लोगों को स्टे दिया गया है उनका भी पालन किया जाएगा.
वहीं प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की इस स्थिति से निपटने के लिए पुलिस फोर्स को तैनात किया गया. इस दौरान कुछ लोगों का कहना है कि नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण को हटाने से तात्कालिक नुकसान तो होगा लेकिन सड़क चौड़ी होने से लोगों को फायदा होगा और उनके व्यापार में भी वृद्धि होगी. वहीं कुछ लोगों ने नगरपालिका की इस कार्रवाई को तानाशाह पूर्ण रवैया बताया है.
बता दें कि कि भिंड के बजरिया इलाके में जमा अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर पालिका द्वारा कई बार नोटिस जारी किए लेकिन यह मामला पिछले 15 सालों से ऐसे ही अधर में लटका हुआ था. जिस पर संज्ञान लेते हुए हाईकोर्ट ने जिला कलेक्टर को आदेशित किया था कि वह जल्द से जल्द अतिक्रमण हटवाएं. साथ ही उनके द्वारा क्या कुछ कार्रवाई की जाएगी इसके लिए शपथ पत्र भी लिया था. जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सोमवार को नगर पालिका द्वारा कलेक्टर के आदेश पर बजरिया से किला रोड तक अतिक्रमण विरोधी मुहीम चलाई गई.