भिंड। लॉकडाउन के चलते सभी शिक्षक इन दिनों घर में हैं. इस समय का सदुपयोग करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों को स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कराने का विचार बनाया गया है, जिसके तहत इस प्रोग्राम में ब्रिटिश काउंसिल स्पोकन इंग्लिश संस्था से शिक्षकों के रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं.
इस समय देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में यह कोर्स इस बार ऑनलाइन कराया जा रहा है. भिंड जिले में 385 शिक्षकों का पंजीयन कराया जाना था, लेकिन शिक्षा विभाग की पहल पर कुछ अन्य अशासकीय संस्थाएं और मिडिल स्कूल के शिक्षकों ने भी दिलचस्पी दिखाई और अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया.
ऐसे में अब 385 की जगह 407 रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं. यह सभी शिक्षक जल्द ही एक ऑनलाइन ऐप के माध्यम से स्पोकन इंग्लिश का कोर्स कर अंग्रेजी बोलना सीखेगें. सभी शिक्षक स्पोकन इंग्लिश का कोर्स करने के बाद अपने स्कूलों में बच्चों को भी इंग्लिश बोलना सिखाएंगे
शिक्षकों की इंग्लिश का स्तर सुधरेगा, बच्चों को भी होगा फायदा
भिंड जिला शिक्षा अधिकारी एचएस तोमर ने बताया कि, जब हमारे शिक्षक अंग्रेजी बोलना सीख लेंगे, तो इसका फायदा बच्चों को भी होगा, क्योंकि स्पोकन इंग्लिश का कोर्स करने के बाद यह शिक्षक बच्चों को भी स्पोकन इंग्लिश में निपुण करने में अपनी भागीदारी निभाएंगे.
ऐसे में ना सिर्फ अंग्रेजी मीडियम बल्कि, हमारे हिंदी मीडियम के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में भी अंग्रेजी के प्रति झिझक कम होगी और वह धीरे- धीरे अंग्रेजी बोलना सीख लेंगे. तोमर ने यह भी कहा कि, यह एक अच्छा प्रयास है. जिसके जरिए हम अपने शिक्षकों में भी इंग्लिश का स्तर सुधार पाएंगे.
मिशन 1000 में हैं भिंड जिले के 23 स्कूल, जल्द होंगे इंग्लिश मीडियम
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, शासन ने सभी एक्सीलेंस स्कूल जो छठवीं से आठवीं तक हैं. इन्हें इंग्लिश मीडियम करने का मन बनाया है. साथ ही मिशन 1000 में भिंड के 6 ब्लॉक के 23 स्कूल भी शामिल हैं.
अब इन सभी स्कूलों को भी जल्द इंग्लिश मीडियम किया जाएगा. ऐसे में इन शिक्षकों द्वारा स्पोकन इंग्लिश सीखना बच्चों के काफी काम आएगा.