भिंड। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. खुदकुशी के कारणों का खुलासा तो नहीं हो सका, लेकिन वह अपनी पत्नी की आंखो के सामने फांसी के फंदे पर झूल गया. वहीं मृतक युवक के परिजन लड़की पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल भिंड शहर के बजरिया इलाके में एक युवती के घर जखमौली निवासी युवक अमन भदौरिया का शव मिला. युवती का कहना है कि मृतक उसका पति है, वहीं मृतक के परिजन इस संबंध में शादी की कोई जानकारी ना होना बता रहे हैं.
युवति का कहना, 2019 में की थी शादी
जानकारी के मुताबिक जखमौली गांव का रहने वाला अमन भदौरिया कुछ महीने पहले घर से गोवा में नौकरी की बात कह कर निकला था, लेकिन शनिवार को परिजन को सूचना मिली की उसने भिंड शहर के बजरिया में किराए कि घर में रह रही एक युवती के यहां फांसी लगा ली है. युवती का कहना है कि अक्टूबर 2019 में इन दोनों ने ग्वालियर में आर्य समाज से शादी की थी. शादी के समय युवती का पूरा परिवार साथ आया था, लेकिन अमन की ओर से सिर्फ उसका एक दोस्त शादी में शामिल हुआ.
देश विरोधी नारेबाजी पर करणी सेना का बयान, कहा- देशद्रोही जहां भी दिखे उसका सिर कलम कर दो
पत्नी की आंखों के सामने फांसी पर झूला युवक
युवती के मुताबिक अमन 15 दिन पहले ही गोवा गया था. जहां उसका शिप का कोई काम कर रहा था. वह दो दिन पहले भिंड वापस आया था. शाम को ग्वालियर से मुंबई जाने वाला था, जिसके लिए उसने कार भी बुक की थी. तय समय पर कार आई तो वह सामान लेकर नीचे गया, लेकिन दो मिनट बाद वापस लौटा और गुस्से में बैग फेंक दिया. बिना कुछ बोले उसने युवती के हाथ पैर बंधे और उसके सामने ही पंखे पर चादर से फांसी लगा ली.
पिता का कहना उसकी शादी नहीं हुई
वहीं मामले को लेकर मृतक युवक के पिता का कहना है कि उनका बेटा 1 अगस्त से गोवा गया हुआ था, अचानक यहां कैसे आया? कुछ पता नहीं. उनका कहना है की उन्हें शादी के संबंध में भी कोई जानकारी नहीं है. साथ ही आरोप लगाया है की अमन के साथ क्या हुआ है? उन्होंने युवती और उसके परिजन पर अमन की हत्या का भी आरोप लगाया है.
जेल की दीवार फांद कर भागे दो कैदी, देखें लाइव वीडियो
मरने से 10 मिनट पहले कैब ड्राइवर से पूछा- कहां पहुंचे
युवक के मुंबई जाने की बात की पुष्टि तो हुई है, क्यूंकि जिस कैब को अमन ने ग्वालियर स्टेशन जाने के लिए बुक किया था. उसके ड्राइवर ने बताया कि मौत से 10 मिनट पहले उसके पास अमन ने फोन कर पूछा था, कि कितनी देर में पहुंच रहे हो.
प्रथम दृष्टि में मामला खुदकुशी का नजर आता है, लेकिन पीएम की रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.
राजकुमार शर्मा, थाना प्रभारी, शहर कोतवाली