भिंड। जिले के सपा नेता नरेंद्र सिंह कुशवाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार और जिले के विधायकों पर जमकर निशाना साधा है. सपा नेता ने स्थानीय विधायक सहित अन्य कांग्रेसी विधायकों पर अवैध वसूली और रेत के अवैध उत्खनन में लिप्त होने के आरोप लगाये हैं. जिस पर पलटवार करते हुये विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने भी सपा नेता और पूर्व की बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
सपा नेता नरेंद्र कुशवाहा ने बिना नाम लिए स्थानीय विधायक सहित जिले के कांग्रेस विधायकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर सरकार के विधायक अपना हिस्सा नहीं ले रहे तो अवैध खनन कैसे हो रहा है. करोड़ों रुपयों की रेत इलाके में पड़ी है. फिर भी जब्त क्यों नहीं हो रही है.
वहीं नरेंद्र सिंह कुशवाह के बयानों पर पलटवार करते हुए भिंड विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने कहा कि रेत माफियाओं से बातचीत के ऑडियो सभी ने सुनी है. अब जिसकी जैसी प्रवृत्ति होती है, उसे वैसा ही दिखाई देता है.