ETV Bharat / state

दर्द से तड़प रहे घायल मोर की समाजसेवी ने बचाई जान - veterinary hospital bhind

समाजसेवी संतोष चौहान को भिंड के लहार के पास मोर के घायल होने की खबर लगते ही वो तुरंत मोर को पशु चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसका इलाज करवाया.

Social Worker Santosh Chauhan saved the life of injured peacock in bhind
समाजसेवी ने बचाई मोर की जान
author img

By

Published : May 3, 2020, 4:56 PM IST

भिंड। लहार नगर के पास खेतों में एक घायल मोर दर्द से तड़प रहा था, उस पर किसी जंगली जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के कारण उसके शरीर में गहरे जख्म हो गए थे और खून निकल रहा था. मोर की जख्मी होने की जानकारी समाजसेवी संतोष चौहान को लगी तो मोर को तुरंत फॉरेस्ट विभाग के कांस्टेबल के सहयोग से पशु चिकित्सालय लाया गया.

समाजसेवी संतोष चौहान ने तत्परता दिखाते हुए पशु चिकित्सक को फोन लगाया. वहीं पशु चिकित्सालय ले जाकर घायल मोर का उपचार करवाया.वहीं संतोष चौहान का कहना है कि दुखी प्राणी ईश्वर का स्वरूप है. इनकी सेवा सहायता करना ही ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ पूजा है. असमर्थ व्यक्ति को यथासंभव दुखी असहाय प्राणियों की सेवा करना चाहिए परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है. समाजसेवी संतोष चौहान द्वारा घायल बीमार गायों बेजुबान प्राणियों एवं लोगों की सेवा सहायता का कार्य पिछले कई वर्षों से व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है.

भिंड। लहार नगर के पास खेतों में एक घायल मोर दर्द से तड़प रहा था, उस पर किसी जंगली जानवर ने जानलेवा हमला कर दिया था. हमले के कारण उसके शरीर में गहरे जख्म हो गए थे और खून निकल रहा था. मोर की जख्मी होने की जानकारी समाजसेवी संतोष चौहान को लगी तो मोर को तुरंत फॉरेस्ट विभाग के कांस्टेबल के सहयोग से पशु चिकित्सालय लाया गया.

समाजसेवी संतोष चौहान ने तत्परता दिखाते हुए पशु चिकित्सक को फोन लगाया. वहीं पशु चिकित्सालय ले जाकर घायल मोर का उपचार करवाया.वहीं संतोष चौहान का कहना है कि दुखी प्राणी ईश्वर का स्वरूप है. इनकी सेवा सहायता करना ही ईश्वर की सर्वश्रेष्ठ पूजा है. असमर्थ व्यक्ति को यथासंभव दुखी असहाय प्राणियों की सेवा करना चाहिए परोपकार से बड़ा कोई धर्म नहीं है. समाजसेवी संतोष चौहान द्वारा घायल बीमार गायों बेजुबान प्राणियों एवं लोगों की सेवा सहायता का कार्य पिछले कई वर्षों से व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.