हैदराबाद। केरल के 60 साल का दिहाड़ी मजदूर की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज के देखकर हर कोई हैरान है. जिंदगी के 60 साल मुफलिसी में गुजारने के बाद भी दिहाड़ी मजदूर ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उसकी किस्मत रातों-रात कुछ तरह बदलेगी. अब पूरी दुनिया इस मजदूर के कदमों में आ गई है. (Kerala laborer became model)
मॉडल बना दिहाड़ी मजदूर
केरल के रहने वाले और दिहाड़ी मजदूरी कर अपना परिवार का पालन पोषण करने वाले मम्मिक्का की पहचान आज एक मॉडल के तौर पर हो रही है. केरल के कोझीकोड़ के रहने वाले मम्मिक्का जो कभी पुरानी लुंगी और कमीज में दिखाई देते थे, अब सूट-बूट और आंखों पर काला चश्मा लगाए कार में चल रहे हैं. (kerala model Mammikka)
मम्मिक्का की किस्मत एक फोटोग्राफर की बदौलत बदली है. फोटोग्राफर ने मम्मिक्का की एक झलक देखकर पता लगा लिया कि यदि इस शख्स को तरीके से तैयार किया जाए तो यह एक मॉडल के रूप में उभर सकता है. यहीं से मम्मिका की नई जिंदगी शुरू हो गई. मेकअप करने के बाद मम्मिक्का की तस्वीर जब इंटरनेट पर पोस्ट की गई तो वह दुनियाभर में छा गया. मम्मिक्का रातों-रात स्टार बन गए. (Mammikka new photo)
इस फोटोग्राफर ने बदली किस्मत
मम्मिक्का को स्टार बनाने का श्रेय शारिक वायलिल नाम के फोटोग्राफर और उनका मेकअप करने वाले मेकअप आर्टिस्ट मजनस को जाता है, जिन्होंने मम्मिक्का के भीतर छुपे टैलेंट को पहचाना और उन्हें स्टार बना दिया. यह फोटोशूट एक लोकल फर्म के प्रमोशन के लिए किया गया था. इस वायरल फोटो में मम्मिक्का सूट-बूट पहने हाथों में एक आईपैड लिए नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने के बाद कोई यह नहीं कह सकता कि ये वही शख्स है जो दिहाड़ी मजदूरी करता था.