भिंड। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रही गोहद नगर पालिका में अपने सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी ने 6 मेठ (जमादार)को नियुक्त किए हैं.
सीएमओ वार्डों में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की हाजिरी मौके पर जाकर लेंगे, साथ ही सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का निराकरण करवाएंगे. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैंने शहर का भ्रमण किया है, कोई भी कर्मचारी इस रोड पर सफाई करते हुए नहीं मिलता है इसलिए 6 जमादारों को नियुक्त किया गया है.
इन 6 मेठ (जमादार) की निगरानी में कर्मचारी दिए जाएंगे जो कर्मचारी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. मेठ वार्ड में जाकर जगह-जगह कार्य कर रहे कर्मचारियों की हाजिरी लेंगे. उन 6 मेठ की मॉनिटरिंग दो दरोगा करेंगे और दोनों दरोगाओं की मॉनिटरिंग खुद सीएमओ करेंगे जिसमें जिस किसी की भी गलती निकलेगी उसे समझाइश दी जाएगी साथ ही कर्मचारियों में कर्मचारियों के कार्य करने से नगर में स्वच्छता बढ़ेगी.