ETV Bharat / state

शहर में स्वच्छता बढ़ाने की कवायद, सीएमओ ने नियुक्त किए कर्मचारी - six cleaners appointed

नगर में स्वच्छता बढ़ाने के लिए सीएमओ ने 6 मेठ (जमादार) और 2 दरोगा नियुक्त किए हैं, जो सफाई कार्यों की मानीटरिंग करेंगे.

six cleaners appointed
शहर में स्वच्छता बढ़ाने का कवायद
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:07 AM IST

भिंड। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रही गोहद नगर पालिका में अपने सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी ने 6 मेठ (जमादार)को नियुक्त किए हैं.

सीएमओ वार्डों में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की हाजिरी मौके पर जाकर लेंगे, साथ ही सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का निराकरण करवाएंगे. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैंने शहर का भ्रमण किया है, कोई भी कर्मचारी इस रोड पर सफाई करते हुए नहीं मिलता है इसलिए 6 जमादारों को नियुक्त किया गया है.

इन 6 मेठ (जमादार) की निगरानी में कर्मचारी दिए जाएंगे जो कर्मचारी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. मेठ वार्ड में जाकर जगह-जगह कार्य कर रहे कर्मचारियों की हाजिरी लेंगे. उन 6 मेठ की मॉनिटरिंग दो दरोगा करेंगे और दोनों दरोगाओं की मॉनिटरिंग खुद सीएमओ करेंगे जिसमें जिस किसी की भी गलती निकलेगी उसे समझाइश दी जाएगी साथ ही कर्मचारियों में कर्मचारियों के कार्य करने से नगर में स्वच्छता बढ़ेगी.

भिंड। स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रही गोहद नगर पालिका में अपने सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी ने 6 मेठ (जमादार)को नियुक्त किए हैं.

सीएमओ वार्डों में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की हाजिरी मौके पर जाकर लेंगे, साथ ही सीएम हेल्पलाइन में आई शिकायतों का निराकरण करवाएंगे. उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैंने शहर का भ्रमण किया है, कोई भी कर्मचारी इस रोड पर सफाई करते हुए नहीं मिलता है इसलिए 6 जमादारों को नियुक्त किया गया है.

इन 6 मेठ (जमादार) की निगरानी में कर्मचारी दिए जाएंगे जो कर्मचारी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे. मेठ वार्ड में जाकर जगह-जगह कार्य कर रहे कर्मचारियों की हाजिरी लेंगे. उन 6 मेठ की मॉनिटरिंग दो दरोगा करेंगे और दोनों दरोगाओं की मॉनिटरिंग खुद सीएमओ करेंगे जिसमें जिस किसी की भी गलती निकलेगी उसे समझाइश दी जाएगी साथ ही कर्मचारियों में कर्मचारियों के कार्य करने से नगर में स्वच्छता बढ़ेगी.

Intro:नगर में स्वच्छता बढ़ाने के लिए सीएमओ ने किए 6 मेठ नियुक्त 2 दरोगा करेंगे मानीटरिगBody:नगर में स्वच्छता बढ़ाने के लिए सीएमओ ने किए 6 मेठ नियुक्त


गोहद -स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछड़ रही गोहद नगर पालिका में अपने सफाई कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सीएमओ सैयद रिहान अली जैदी ने 6 मेठ ( जमादार )को नियुक्त किया है जो वार्डों में काम करने वाले प्रत्येक कर्मचारी की हाजिरी मौके पर जाकर लेंगे सीएम हेल्पलाइन का निराकरण करवाएंगे जहां भी कोई गंदगी मिलती है उसकी शिकायत मेठ सुनेंगे उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जब भी मैंने नगर का भ्रमण किया है कोई भी कर्मचारी इस रोड पर सफाई करते हुए नहीं मिलता है अब यह मनमानी नहीं चलेगी इसके लिए हमने नई व्यवस्था की है जिसमें 6 मेठ रहेंगे उनके निगरानी में कर्मचारी दिए जाएंगे जो कर्मचारी साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करेंगे मेठ वार्ड में जाकर जगह जगह कार्य कर रहे कर्मचारियों की हाजिरी लेंगे उन छह मेठ की मॉनिटरिंग दो दरोगा करेंगे और दोनों दरोगाओं की मॉनिटरिंग खुद सीएमओ करेंगे जिसमें जिस किसी की भी गलती निकलेगी उसे समझाइश दी जाएगी साथ ही कर्मचारियों में कर्मचारियों के कार्य करने से नगर में स्वच्छता बडेगी - सैयद रेहान अली जैदी सीएमओ गोहदConclusion:नगर में स्वच्छता बढ़ाने के लिए सीएमओ ने किए 6 मेठ नियुक्त सीएमओ द्वारा टीम बनाई गई है जिसकी मॉनिटरिंग दो सफाई दरोगा करेंगे और दोनों की मॉनिटरिंग खुद सीएमओ करेंगे जिससे सफाई में स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल नंबर ले सके
Last Updated : Jan 23, 2020, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.