भिंड-लहार अनुभाग के रावतपुरा धाम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह, राज्यसभा सांसद ज्योतिराज सिंधिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने विशाल शिव प्रतिमा का अनावरण किया. कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पी एस भदौरिया समेत कई लोग मौजूद रहे.
सौगातों की बारिश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रावतपुरा सरकार रवि शंकर महाराज को रावतपुरा धाम में तीन नई सौगातें दी. मुख्यमंत्री ने रावतपुरा में सामुदायिक भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और पेयजल के लिए पानी की बड़ी टंकी की घोषणा मंच से की.
कांग्रेस के गढ़ में कमल खिलाने की तैयारी में बीजेपी की तिकड़ी
प्रतिमा अनावरण के बाद हुआ वृक्षारोपण
शिव प्रतिमा के अनावरण के बाद रावतपुरा परिसर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलावा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया समते कई लोगों ने संबोधित किया.