Shani Gochar 2023: शनि की चाल से प्रभावितों के लिए यह खबर बड़ी है. क्योंकि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी ग्रह अपना राशि परिवर्तन करते हैं तो सभी राशियां इस बदलाव से प्रभावित होती हैं. कुछ के लिए ये परिवर्तन शुभ तो कुछ के लिए परेशानी के संकेत लेकर आता है. बीती 17 जनवरी को विशेष संयोग के साथ 30 साल बाद राशि परिवर्तन के साथ शनि महाराज अपनी राशि कुंभ में प्रवेश कर चुके हैं. वे अब आने वाले ढाई वर्षों तक इसी राशि में रहेंगे और इस संयोग से कुछ राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत खुल सकती है. मगर अब बात हो रही है शनि के अस्त होने की जल्द ही 30 जनवरी के बाद शनि अस्त हो रहे हैं. लिहाजा उन 5 राशियों के लिए इससे कई बड़े परिवर्तन होंगे और उन्हे शनि के कोप से राहत मिलेगी.
ग्रह बदलने से जानें अपनी राशि पर प्रभाव: राशि परिवर्तन ग्रह दशा नक्षत्रों में बड़े बदलाव का संकेत देते हैं. इस तरह के बदलाव कुंडली में अहम भूमिका निभाते हैं. 17 जनवरी को शनि देव का अपनी स्वराशि कुंभ में लौटना सभी राशियों पर अपना असर छोड़ेगा, लेकिन अब लगभग ढाई साल तक जब शनि कुंभ में गोचर करेंगे तो कुछ राशियों का भाग्य प्रबल रहेगा. कहा जाए तो इन राशि के जातकों की अगले ढाई वर्ष तक चांदी ही चांदी रहेगी. अगर इन भाग्योदय राशियों के आप भी जातक हैं, तो आने वाले ढाई वर्ष में आपका कुंडली भाग्य किस तरह लाभकारी साबित होगा आइये जानते हैं.
मेष: माना जाता है कि शनि की चाल बेहद धीमी गति की है. वे हर ढाई वर्ष में राशि परिवर्तन करते हैं. शनि के कुंभ राशि में आ जाने से अब ढाई वर्ष तक वे इसी राशि में गोचर करेंगे. इसका लाभ मेष राशि के जातकों को भी मिलने वाला है. मेष राशि के जातकों का समय अब अनुकूल रहेगा. भाग्य आने वाले समय में साथ देगा. आमदनी में अचानक वृद्धि होगी. जितना मन व्यापार में लगाएंगे उतना ही सकारात्मक लाभ आपके जीवन में भी आएगा. व्यापार से जुड़े ऐसे काम जो अब तक रुके हुए थे दोबारा शुरू होंगे. कुल मिलाकर शनि की कृपा बरसेगी.
मिथुन: इस राशि के जातकों के लिए शनि अच्छा समय लेकर आए हैं. इस राशि में कुंडली के अनुसार शनि भाग्य स्थान में हैं. जिसके चलते अब समय आपके भाग्योदय का है. नीलम धारण कर सकते हैं. नौकरीपेशा जातकों के कार्यक्षेत्र में मान सम्मान बढ़ेगा, जॉब में उपलब्धियां हासिल होंगी. इस समय आपके द्वारा की गई मेहनत आपको अच्छे परिणाम दिलाएगी. विवाह संबंध में रही रुकावटें दूर होंगी, पिता को भी नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है.
कन्या: शनि के राशि परिवर्तन के साथ ही आपका भी अच्छा समय शुरू हो चुका है. धन लाभ का योग है, आय में वृद्धि, नौकरी में इंक्रीमेंट मिल सकता है. जीवन की बाधाएं पीछे छूटेंगी, मानसिक तनाव से राहत मिलेगी. पिता और संतान के साथ कार्यक्षेत्र में भी परिस्थितियां सुखद रहेंगी. बेवजह के विवादों में पड़ने से परहेज रखें.
तुला: इस राशि के जातकों का समय अब सकारात्मक रूप से बदलने वाला है. धन लाभ होगा, अचानक रुका हुआ धन मिलने का संयोग है. राशि परिवर्तन के साथ ही शनि की ढैया खत्म होने से जीवन में आ रही परेशानियां खत्म होंगी. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अब शनि आपको तरक्की दिलाने वाले हैं. ऊंचे ओहदों के अधिकारियों से आपके मधुर संबंध स्थापित होंगे. हालांकि वैवाहिक जीवन में कुछ कष्ट आने की संभावना है. वाद विवाद से दूरी बनाने से इसे टाला जा सकता है, बातचीत के माध्यम से परिस्थियां सुलझ सकती हैं.
मकर: चांदी के पाए पर शनि का गोचर हुआ है, जो पंचांग के अनुसार कुंडली के दूसरे घर में है. स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. खुद को तरोताजा महसूस करेंगे. धनलाभ का संयोग बन रहा है. नौकरी में तनख्वाह बढ़ोतरी साथ-साथ प्रमोशन भी हो सकता है. मकान या प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इस पर भी अमल हो सकता है.