ETV Bharat / state

Sawan 2023: इस खास संयोग में होगी सावन का शुरुआत, 19 साल बाद भोलेनाथ को समर्पित रहेंगे 8 सोमवार - पुरुषोत्तम मास 2023

Sawan Calendar 2023: इस बार का सावन बेहद खास होने वाला है, क्योंकि इस बार अधिक मास के चलते सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार पड़ेंगे. बता दें कि यह योग पूरे 19 साल बाद पड़ रहा है. फिलहाल आइए जानते हैं सावन सोमवार की तारीख और तिथियां-

Sawan 2023
सावन 2023 की शुरुआत
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 9:30 AM IST

Sawan Month Calendar 2023: वैसे तो सावन का महीना अपने आप में खास होता है, सनातन धर्म में इस माह के प्रत्येक सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए अपने आराध्य की भक्ति में बीतता है, क्योंकि मान्यता के अनुसार सावन का महीना (Sawan 2023) भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय है. लेकिन इस बार का सावन बेहद शुभ होने वाला है, जिसकी वजह है कि इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार होने वाले हैं. ये संयोग 19 वर्ष बाद बना है.

सावन सोमवार का मुहूर्त: हिंदू धर्म में श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की पड़वा यानी प्रतिपदा तिथि के साथ ही सावन के महीने का शुभारंभ हो जाता है. लेकिन 19 वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है जब सावन 30 दिन नहीं बल्कि 59 दिनों का होगा. कहा जाये तो इस बार सावन माह दो महीने तक रहेगा. इसकी शुरुआत जुलाई के पहले ही हफ़्ते में 3 जुलाई की शाम 05:09 बजे से हो जाएगी और ये तिथि 4 जुलाई की दोपहर 1:39 बजे समाप्त होगी. ऐसे में सावन का पहला दिन 4 जुलाई को माना जायेगा और इस महीना का समापन 16 अगस्त 2023 को होगा.

हर तीन साल बाद बनता है अधिक मास: हिंदू कैलेंडर की तकनीकी गणना के अनुसार कोई भी माह इतना लंबा नहीं हो सकता है, तो इस बार सावन का महीना 59 दिनों का कैसे है. इस बात का जवाब है अधिक मास, दरअसल भारतीय गणना पद्धति सूर्य और चंद्र उदय के अनुसार की जाती है, क्योंकि सूर्य साल में 365 दिन उदय होता है, लेकिन अमावस्या के चलते चंद्रोदय की अवधि घटकर 354 दिन रह जाते हैं. ऐसे में प्रतिवर्ष सूर्य और चंद्र के दिनों की गणना में 11 दिनों का अंतर होता है यह अंतर 3 साल में 33 दिन हो जाता है, जिसे अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. इसी वजह से इस वर्ष 19 सालों बाद यह योग सावन के महीने पर बन रहा है, जिसके चलते सावन मास लगातार दो महीनों तक रहने वाला है.

Read More:

सावन के पहले दिन बन रहा शुभ इंद्रयोग: इस साल सावन के महीने का शुभारंभ हुई शुभ संयोग के साथ हो रहा है, सावन की शुरुआत के साथ ही 3 जुलाई को बेहद फलदाई इंद्र योग भी शुरू होगा. यह योग जातक के जीवन में धन से जुड़ा कोई भी काम करने पर उसे उन्नति प्रदान करता है, यदि जातक इस युग की समय अवधि के अंतर्गत कोई भी शुभ कार्य करता है तो वह लंबे समय तक उसका फल पाता है. इंद्र योग इस साल 3 जुलाई 2023 की दोपहर 3:44 से शुरू होगा और 4 जुलाई को सुबह 11:48 पर समाप्त हो जाएगा.

इस बार सावन में कितने सोमवार: जैसा कि सभी जानते हैं कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है, ऐसे में हर सोमवार को उनके भक्त शिवालयों में जाकर जल और दूध से उनका अभिषेक करते हैं. सावन के सोमवार को कई भक्त तो व्रत पूजन भी करते हैं, ऐसे में इस बार शिव भक्तों को 8 सोमवारी सावन मिलने जा रहा है और यह आठ सोमवार कब कब पड़ेंगे इसके बारे में भी जरा जान लीजिए.

सावन सोमवार की तारीख और तिथियां:

  1. सावन का पहला सोमवार: कृष्ण पक्ष की अष्टमी, 10 जुलाई 2023.
  2. सावन का दूसरा सोमवार: कृष्ण पक्ष की अमावस्या, 17 जुलाई 2023
  3. सावन का तीसरा सोमवार: शुक्ल पक्ष की षष्ठी, 24 जुलाई 2023
  4. सावन का चौथा सोमवार: शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी, 31 जुलाई 2023
  5. सावन का पांचवां सोमवार: कृष्ण पक्ष की सप्तमी, 7 अगस्त 2023
  6. सावन का छठवां सोमवार: कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी, 14 अगस्त 2023
  7. सावन का सातवां सोमवार: शुक्ल पक्ष की पंचमी, 21 अगस्त 2023
  8. सावन का आठवां सोमवार: शुक्ल पक्ष की द्वादशी, 28 अगस्त 2023

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.

Sawan Month Calendar 2023: वैसे तो सावन का महीना अपने आप में खास होता है, सनातन धर्म में इस माह के प्रत्येक सोमवार का दिन शिवभक्तों के लिए अपने आराध्य की भक्ति में बीतता है, क्योंकि मान्यता के अनुसार सावन का महीना (Sawan 2023) भोलेनाथ को अत्यधिक प्रिय है. लेकिन इस बार का सावन बेहद शुभ होने वाला है, जिसकी वजह है कि इस बार सावन में 4 नहीं बल्कि 8 सोमवार होने वाले हैं. ये संयोग 19 वर्ष बाद बना है.

सावन सोमवार का मुहूर्त: हिंदू धर्म में श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की पड़वा यानी प्रतिपदा तिथि के साथ ही सावन के महीने का शुभारंभ हो जाता है. लेकिन 19 वर्षों बाद ऐसा संयोग बना है जब सावन 30 दिन नहीं बल्कि 59 दिनों का होगा. कहा जाये तो इस बार सावन माह दो महीने तक रहेगा. इसकी शुरुआत जुलाई के पहले ही हफ़्ते में 3 जुलाई की शाम 05:09 बजे से हो जाएगी और ये तिथि 4 जुलाई की दोपहर 1:39 बजे समाप्त होगी. ऐसे में सावन का पहला दिन 4 जुलाई को माना जायेगा और इस महीना का समापन 16 अगस्त 2023 को होगा.

हर तीन साल बाद बनता है अधिक मास: हिंदू कैलेंडर की तकनीकी गणना के अनुसार कोई भी माह इतना लंबा नहीं हो सकता है, तो इस बार सावन का महीना 59 दिनों का कैसे है. इस बात का जवाब है अधिक मास, दरअसल भारतीय गणना पद्धति सूर्य और चंद्र उदय के अनुसार की जाती है, क्योंकि सूर्य साल में 365 दिन उदय होता है, लेकिन अमावस्या के चलते चंद्रोदय की अवधि घटकर 354 दिन रह जाते हैं. ऐसे में प्रतिवर्ष सूर्य और चंद्र के दिनों की गणना में 11 दिनों का अंतर होता है यह अंतर 3 साल में 33 दिन हो जाता है, जिसे अधिक मास या पुरुषोत्तम मास भी कहा जाता है. इसी वजह से इस वर्ष 19 सालों बाद यह योग सावन के महीने पर बन रहा है, जिसके चलते सावन मास लगातार दो महीनों तक रहने वाला है.

Read More:

सावन के पहले दिन बन रहा शुभ इंद्रयोग: इस साल सावन के महीने का शुभारंभ हुई शुभ संयोग के साथ हो रहा है, सावन की शुरुआत के साथ ही 3 जुलाई को बेहद फलदाई इंद्र योग भी शुरू होगा. यह योग जातक के जीवन में धन से जुड़ा कोई भी काम करने पर उसे उन्नति प्रदान करता है, यदि जातक इस युग की समय अवधि के अंतर्गत कोई भी शुभ कार्य करता है तो वह लंबे समय तक उसका फल पाता है. इंद्र योग इस साल 3 जुलाई 2023 की दोपहर 3:44 से शुरू होगा और 4 जुलाई को सुबह 11:48 पर समाप्त हो जाएगा.

इस बार सावन में कितने सोमवार: जैसा कि सभी जानते हैं कि सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है, ऐसे में हर सोमवार को उनके भक्त शिवालयों में जाकर जल और दूध से उनका अभिषेक करते हैं. सावन के सोमवार को कई भक्त तो व्रत पूजन भी करते हैं, ऐसे में इस बार शिव भक्तों को 8 सोमवारी सावन मिलने जा रहा है और यह आठ सोमवार कब कब पड़ेंगे इसके बारे में भी जरा जान लीजिए.

सावन सोमवार की तारीख और तिथियां:

  1. सावन का पहला सोमवार: कृष्ण पक्ष की अष्टमी, 10 जुलाई 2023.
  2. सावन का दूसरा सोमवार: कृष्ण पक्ष की अमावस्या, 17 जुलाई 2023
  3. सावन का तीसरा सोमवार: शुक्ल पक्ष की षष्ठी, 24 जुलाई 2023
  4. सावन का चौथा सोमवार: शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी, 31 जुलाई 2023
  5. सावन का पांचवां सोमवार: कृष्ण पक्ष की सप्तमी, 7 अगस्त 2023
  6. सावन का छठवां सोमवार: कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी, 14 अगस्त 2023
  7. सावन का सातवां सोमवार: शुक्ल पक्ष की पंचमी, 21 अगस्त 2023
  8. सावन का आठवां सोमवार: शुक्ल पक्ष की द्वादशी, 28 अगस्त 2023

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं, ज्योतिष गणना और ज्योतिषविदों की जानकारी के आधार पर है, ETV Bharat इसके पूर्ण सत्य होने का दावा नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.