ETV Bharat / state

कांग्रेस की नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा का चौथा दिन, 'जल पुरुष' राजेन्द्र सिंह समेत कई दिग्गज हुए शामिल

कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह 7 दिवसीय नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ नामी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं.

congress
नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा का चौथा दिन
author img

By

Published : Sep 8, 2020, 7:54 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. चंबल क्षेत्र के दिग्गज नेता और कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह 7 दिवसीय नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ नामी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं.

कांग्रेस की नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा का चौथा दिन

पदयात्रा के चौथे दिन 'जल पुरुष' एवं रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित डॉ. राजेंद्र सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता मोहन प्रकाश मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव भी इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं. वहीं 'जल पुरुष' डॉ. राजेंद्र सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी का नाम नहीं है, चंबल में चंबल नदी गंगा हो सकती है. सिंध नदी गंगा हो सकती है क्योंकि हम गंगा को मां कहते हैं यहां गंगा आध्यात्म का नाम है.

प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए नदियों से खनन पर रोक लगवाने के लिए प्रयास किए, लेकिन वह प्रयास अमल में आते उससे पहले ही सरकार बदल गई, और इस सरकार ने आते ही सबसे पहले नदियों से खनन शुरू करा दिए गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन गरीबों के लिए नहीं बड़े लोगों के लिए माफियाओं के लिए खोला गया है.

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में चल रहे रेत के अवैध उत्खनन को लेकर कांग्रेस सड़कों पर है. चंबल क्षेत्र के दिग्गज नेता और कांग्रेस सरकार में पूर्व मंत्री रहे लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह 7 दिवसीय नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा कर रहे हैं, जिसमें कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं के साथ नामी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं.

कांग्रेस की नदी बचाओ सत्याग्रह पदयात्रा का चौथा दिन

पदयात्रा के चौथे दिन 'जल पुरुष' एवं रेमन मैग्सेसे अवार्ड से सम्मानित डॉ. राजेंद्र सिंह, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और प्रवक्ता मोहन प्रकाश मध्य प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव भी इस पदयात्रा में शामिल हुए हैं. वहीं 'जल पुरुष' डॉ. राजेंद्र सिंह ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि गंगा सिर्फ एक नदी का नाम नहीं है, चंबल में चंबल नदी गंगा हो सकती है. सिंध नदी गंगा हो सकती है क्योंकि हम गंगा को मां कहते हैं यहां गंगा आध्यात्म का नाम है.

प्रदेश की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए डॉ. राजेंद्र सिंह ने कहा कि हमने पर्यावरण संरक्षण के लिए नदियों से खनन पर रोक लगवाने के लिए प्रयास किए, लेकिन वह प्रयास अमल में आते उससे पहले ही सरकार बदल गई, और इस सरकार ने आते ही सबसे पहले नदियों से खनन शुरू करा दिए गए. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध खनन गरीबों के लिए नहीं बड़े लोगों के लिए माफियाओं के लिए खोला गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.