ETV Bharat / state

"संकल्प" ने दिए सपनों को पंख, गरीब छात्रों को देता है मुफ्त शिक्षा - संकल्प, कोचिंग क्लासेस, सफलता

बीहड़ों और डकैतों के लिए मशहूर चंबल अंचल में संकल्प शिक्षा संस्थान प्रतिभाशाली छात्रों के सपनों को उड़ान दे रहा है। संस्थान में सभी वर्गों के छात्रों को मुफ्त में प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। संस्थान के कई छात्र आज कई सरकारी विभागों में उच्चपदों पर सेवाएं दे रहे हैं।

bhind, sankalp, coaching classes
भिंड, संकल्प, कोचिंग क्लासेस, सफलता
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 7:20 PM IST

भिंड. फ़िल्म सुपर 30 में एक शिक्षक और छात्रों के संघर्ष की कहानी आप पर्दे पर देख चुके हैं। निजी जीवन में भी छात्रों का संघर्ष आज भी इसी रास्ते से गुजर रहा है। पैसे के अभाव में सैकड़ों काबिल छात्र उचित संसाधन और मार्गदर्शन के अभाव में अपने सपनों और उम्मीदों को मार लेते हैं. ऐसे में भिंड़ के छात्रों के लिए आशा की किरण बन कर सामने आया है "संकल्प" संस्थान जो प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराता है।

भिंड, संकल्प, कोचिंग क्लासेस, सफलता

पूर्व कलेक्टर के प्रयासों से हुई शुरुआत

संकल्प शिक्षा संस्थान की साल 2016 में भिंड़ के पूर्व कलेक्टर टी इलैयाराजा के प्रयासों से शुरुआत हुई थी। संस्थान में सभी वर्गों के छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। ‘संकल्प’ को लेकर इलैयाराजा की सोच थी कि वे बच्चे जो वाक़ई आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन, बाहर जाकर कोचिंग में मंहगी शिक्षा हासिल नहीं कर सकते. उनके लिए जिले में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.इसी सोच के साथ संकल्प की नींव रखी गई.

सहकारिता मंत्री ने भी ली क्लास
संकल्प कोचिंग के दौरे में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया भी यहां पहुँचे थे उन्होंने भी यहां छात्रों को पढ़ाया. मंत्री जी ने कोचिंग संचालकों को मदद का आश्वासन भी दिया और संस्था को अनुदान राशि भी दी.

एंट्रेन्स टेस्ट से एडमिशन
कोचिंग में बच्चों के लिए शिक्षा नि:शुल्क है ,लेकिन यहां एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम लिया जाता है. जिसके जरिए मेरिट के आधार पर काबिल छात्रों का चयन किया जाता है.चयन प्रक्रिया में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होता है.

छात्रों को नहीं देनी होती फीस

संकल्प कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की कोई फीस नही देनी होती. सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक 3 घंटे की क्लासेस लगायी जाती है. कोचिंग भिंड शहर के ही शासकीय एमजेएस कॉलेज के कक्ष क्रमांक 9 में चलाई जाती है। जहां अलग अलग विषयों के एक्सपर्ट टीचर छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. ये सभी सरकारी टीचर हैं जो स्वेच्छा से कोचिंग में पढ़ाने आते हैं और इसके लिए कोई वेतन भी नहीं लेते.समय समय पर प्रशासनिक अधिकारी भी यहां लैक्चर देने यहां आते हैं.

बड़े शहरों से बेहतर पढ़ाई
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है की यहां पढ़ाया जा रहा कंटेंट बहुत अच्छा है. छात्र मानते हैं कि भिंड जैसी जगह मैं उन्हें एक अच्छी कोचिंग में पढ़ने का मौका मिल रहा है. यहां माहौल और शिक्षा दोनों ही बेहतर हैं. संकल्प कोचिंग का माहौल इंदौर, कोटा,ग्वालियर जैसे एजुकेशन हब से ज़्यादा अच्छा है और यहाँ पढ़ा रही फ़ैकल्टी सवालों का सही समाधान देती है. कोचिंग में कुछ छात्र ऐसे भी है जो कई परीक्षाओं में सिलेक्ट भी हो चुके हैं लेकिन MPPSC क्लियर करने के लिए वह आगे भी तैयारी कर रहे हैं.

प्रयासों का मिला है फल
पूर्व छात्रों और शिक्षकों के इन प्रयासों का ही प्रतिफल है कि भिंड के संकल्प कोचिंग में पढ़ने वाले बृजेंद्र यादव आज डिप्टी कलेक्टर हैं, दीपक तोमर मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं. इसी तरह क़रीब 50 से ज़्यादा प्रतिभाशाली छात्र आज अलग अलग विभागों में शासकीय पदों पर हैं, और अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

भिंड. फ़िल्म सुपर 30 में एक शिक्षक और छात्रों के संघर्ष की कहानी आप पर्दे पर देख चुके हैं। निजी जीवन में भी छात्रों का संघर्ष आज भी इसी रास्ते से गुजर रहा है। पैसे के अभाव में सैकड़ों काबिल छात्र उचित संसाधन और मार्गदर्शन के अभाव में अपने सपनों और उम्मीदों को मार लेते हैं. ऐसे में भिंड़ के छात्रों के लिए आशा की किरण बन कर सामने आया है "संकल्प" संस्थान जो प्रतिभाशाली छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा की तैयारी निशुल्क कराता है।

भिंड, संकल्प, कोचिंग क्लासेस, सफलता

पूर्व कलेक्टर के प्रयासों से हुई शुरुआत

संकल्प शिक्षा संस्थान की साल 2016 में भिंड़ के पूर्व कलेक्टर टी इलैयाराजा के प्रयासों से शुरुआत हुई थी। संस्थान में सभी वर्गों के छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है। ‘संकल्प’ को लेकर इलैयाराजा की सोच थी कि वे बच्चे जो वाक़ई आगे बढ़ना चाहते हैं लेकिन, बाहर जाकर कोचिंग में मंहगी शिक्षा हासिल नहीं कर सकते. उनके लिए जिले में ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे छात्रों को अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके.इसी सोच के साथ संकल्प की नींव रखी गई.

सहकारिता मंत्री ने भी ली क्लास
संकल्प कोचिंग के दौरे में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉक्टर अरविंद भदौरिया भी यहां पहुँचे थे उन्होंने भी यहां छात्रों को पढ़ाया. मंत्री जी ने कोचिंग संचालकों को मदद का आश्वासन भी दिया और संस्था को अनुदान राशि भी दी.

एंट्रेन्स टेस्ट से एडमिशन
कोचिंग में बच्चों के लिए शिक्षा नि:शुल्क है ,लेकिन यहां एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्ज़ाम लिया जाता है. जिसके जरिए मेरिट के आधार पर काबिल छात्रों का चयन किया जाता है.चयन प्रक्रिया में किसी तरह का कोई भेदभाव नहीं होता है.

छात्रों को नहीं देनी होती फीस

संकल्प कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को किसी प्रकार की कोई फीस नही देनी होती. सुबह 7.30 बजे से 10.30 बजे तक 3 घंटे की क्लासेस लगायी जाती है. कोचिंग भिंड शहर के ही शासकीय एमजेएस कॉलेज के कक्ष क्रमांक 9 में चलाई जाती है। जहां अलग अलग विषयों के एक्सपर्ट टीचर छात्रों को प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं. ये सभी सरकारी टीचर हैं जो स्वेच्छा से कोचिंग में पढ़ाने आते हैं और इसके लिए कोई वेतन भी नहीं लेते.समय समय पर प्रशासनिक अधिकारी भी यहां लैक्चर देने यहां आते हैं.

बड़े शहरों से बेहतर पढ़ाई
कोचिंग में पढ़ने वाले छात्रों का कहना है की यहां पढ़ाया जा रहा कंटेंट बहुत अच्छा है. छात्र मानते हैं कि भिंड जैसी जगह मैं उन्हें एक अच्छी कोचिंग में पढ़ने का मौका मिल रहा है. यहां माहौल और शिक्षा दोनों ही बेहतर हैं. संकल्प कोचिंग का माहौल इंदौर, कोटा,ग्वालियर जैसे एजुकेशन हब से ज़्यादा अच्छा है और यहाँ पढ़ा रही फ़ैकल्टी सवालों का सही समाधान देती है. कोचिंग में कुछ छात्र ऐसे भी है जो कई परीक्षाओं में सिलेक्ट भी हो चुके हैं लेकिन MPPSC क्लियर करने के लिए वह आगे भी तैयारी कर रहे हैं.

प्रयासों का मिला है फल
पूर्व छात्रों और शिक्षकों के इन प्रयासों का ही प्रतिफल है कि भिंड के संकल्प कोचिंग में पढ़ने वाले बृजेंद्र यादव आज डिप्टी कलेक्टर हैं, दीपक तोमर मध्यप्रदेश पुलिस में डीएसपी हैं. इसी तरह क़रीब 50 से ज़्यादा प्रतिभाशाली छात्र आज अलग अलग विभागों में शासकीय पदों पर हैं, और अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Last Updated : Apr 5, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.