ETV Bharat / state

कुएं में गिरा सांड, बाहर निकालने में जुटी रेस्क्यू टीम - मिहोना थाना

भिंड के ग्राम जैतपुरा गुढ़ा में एक सांड कुएं में गिर गया, जहां पुलिस और ग्रामीण सांड को कुएं से बाहर निकालने की लगातार कोशिश कर रहे हैं.

Rescue team trying to get the bull out of the well
कुएं में गिरा सांड
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 2:45 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST

भिंड। जैतपुरा गुढ़ा गांव में एक खेत में चर रहा सांड कुएं में जा गिरा. घायल सांड की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मिहोना थाना पुलिस को जानकारी दी और पटवारी को अवगत कराया. मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे, जहां सांड को कुएं से निकालने की कोशिश जारी है.

कुएं में गिरा सांड

कुएं में गिरे सांड को बाहर निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीण लगातार कोशिश कर रहे हैं. मिहोना थाना प्रभारी ने रेस्क्यू टीम को भिंड से बुलाया है. रेस्क्यू टीम रस्सी के सहारे से कुएं में उतरकर सांड को बाहर से निकालने में जुटी हुई है.

भिंड। जैतपुरा गुढ़ा गांव में एक खेत में चर रहा सांड कुएं में जा गिरा. घायल सांड की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने मिहोना थाना पुलिस को जानकारी दी और पटवारी को अवगत कराया. मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार मौके पर पहुंचे, जहां सांड को कुएं से निकालने की कोशिश जारी है.

कुएं में गिरा सांड

कुएं में गिरे सांड को बाहर निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीण लगातार कोशिश कर रहे हैं. मिहोना थाना प्रभारी ने रेस्क्यू टीम को भिंड से बुलाया है. रेस्क्यू टीम रस्सी के सहारे से कुएं में उतरकर सांड को बाहर से निकालने में जुटी हुई है.

Intro:जैतपुरा गुढा गांव मे खेत में चर रहा सांड कुआ में गिरने का मामला सामने आया है, कुआ में सांड गिरने से घायल होने से कुआ में गिरे सांड के राभाने की आवाज सुनकर ग्रामीणो ने कुआ में सांड गिरा हुआ देखकर मिहोना थाना पुलिस को जानकारी दी और पटवारी को अवगत कराया है मौके पर मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार मौके बारदात पर पहुंचे और ग्रामीणो ने कुआ में उतर कर सांड को निकालने का प्रयास जारी है
भिंड से रेक्सयु टीम हुई रवाना , ग्रामीणो की मदद से सांड को निकालने का प्रयास जारी है Body:कुआ में गिरा सांड गिरा, सांड निकालने का प्रयास जारी Conclusion:एंकर- भिण्ड जिले के मिहोना थाना अंतगर्त जैतपुरा गुढा गांव मे खेत में चर रहा सांड कुआ में गिरने का मामला सामने आया है, कुआ में सांड गिरने से घायल होने से कुआ में गिरे सांड के राभाने की आवाज सुनकर ग्रामीणो ने कुआ में सांड गिरा हुआ देखकर मिहोना थाना पुलिस को जानकारी दी और पटवारी को अवगत कराया है मौके पर मिहोना थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार मौके बारदात पर पहुंचे और ग्रामीणो ने कुआ में उतर कर सांड को निकालने का प्रयास जारी है मिहोना थाना प्रभारी ने रेक्सयु टीम को भिंड से बुलाआ है सांड को निकालने का प्रयास जारी है।
Last Updated : Jan 23, 2020, 3:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.