भिंड। देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार जारी है. संकट की इस घड़ी में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सराहनीय भूमिका निभा रहा है. रौन जनपद पंचायत के ग्रामीण क्षेत्रों में RSS के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
RSS के कार्यकर्ता गरीबों की लगातार मदद कर रहे हैं. इस दौरान उनके द्वारा गरीबों को खाने-पीने का समान बांटा जा रहा है. जिससे इस संकट की घड़ी में कोई भूखा न सोए. इसके साथ ही लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से सावधान रहने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान कार्यकर्ता कोरोना के संदेशों के पोस्टर अपनी गाड़ी में लगाकर गांव-गांव घूम रहे हैं, साथ ही लाउड स्पीकर के माध्यम से लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बता रहे हैं. संकट के दौरान आरएसएस के काम की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है. RSS के कार्यकर्ता कोरोना वारियर्स की भांति लोगों को इसके खतरे से बचाने के तमाम प्रयास कर रहे हैं.