भिंड। भिंड-ग्वालियर रेल मार्ग पर लगातार ट्रेनों के आवागमन से यात्रियों को सहूलियत मिली है. ऐसे में समय-समय पर रेलवे पाइन के मेंटेनेंस का कार्य भी रेलवे कर्मचारी करते हैं. ऐसे ही मेंटेनेंस के दौरान भिंड के सोनी रेलवे स्टेशन के पास रेलवे कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया.
समय रहते ट्रैक से नहीं हट सका कर्मचारी: बताया जा रहा है कि सोनी स्टेशन के नजदीकी फाटक के पास ही रेलवे कर्मचारियों का दस्ता रेलवे लाइन का मेंटेनेंस कार्य कर रहा था, इसी दौरान अचानक कोटा भिंड ट्रेन ट्रैक पर आ गई, जिससे मेंटेनेंस वर्क कर रही टीम का एक कर्मचारी अमित समय रहते ट्रेन से दूर नहीं हो सका. ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया.
Also Read: हादसे से जुड़ी इन खबरों पर डालें एक नजर |
घायल कर्मचारी को पहुंचाया अस्पताल: हादसे के तुरंत बाद ट्रेन रोकी गई वहीं घायल कर्मचारी को मेंटेनेंस टीम के साथ स्थानीय लोगों ने तुरंत मेहगांव शासकीय चिकित्सालय पहुंचाया. घायल रेल कर्मचारी अमित का प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर जया आरोग्य हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है. इस संबंध में ग्वालियर और झांसी में रेलवे के आला अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है. कर्मचारी यूपी के मैनपुरी का निवासी है.