भिंड। दो दिन पहले प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने जिले में चल रहे अवैध रेत खनन और परिवहन पर सख्ती करने के आदेश दिए थे. इन आदेशों का असर अब दिखाई देने लगा है. एक बार फिर राजस्व विभाग, खनिज और पुलिस विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है. एडीएम प्रवीण फुलपगारे के नेतृत्व में गठित टीम दबिश देने सिंध नदी पर पहुंची थी. टीम ने मौके से 4 पनडुब्बियों को रेत खनन करते रंगे हाथों पकड़ा और सभी को तुरंत नष्ट कर दिया.
पनडुब्बी जलाई, माफिया पहुंच से दूर
कार्रवाई करने गई टीम ने पंडुब्बियों को जब्त करने के बाद उन्हें आग के हवाले कर दिया. लेकिन इस पूरी कार्रवाई के दौरान टीम के हाथ कोई भी माफिया नही आया है. टीम के मौके पर पहुंचने से पहले ही रेत और खनन माफिया वहां से फरार हो गए थे.
![administration seized submarines](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-pundubbi-nasht-dry-7206787_05032022173130_0503f_1646481690_219.jpeg)
![Fire In Submarine Engaged In Sand Mining](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-bhi-01-pundubbi-nasht-dry-7206787_05032022173130_0503f_1646481690_538.jpeg)