भिंड। बिजली कंपनी के हो रहे निजीकरण के विरोध में बुधवार यानि आज बिजली कर्मचारियों और अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर वीरेंद्र रावत को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान DE विष्णु भूषण के नेतृत्व में बिजली कंपनी के कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की.
मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी-कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि मध्य प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों को निजी करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा स्टैंडर्ड बिड डॉक्यूमेंट जारी किया गया है. इसका विरोध प्रदेश की सभी विद्युत वितरण कंपनियों द्वारा किया जा रहा है. ऐसे में इन कंपनियों का निजीकरण न हो पाए इसके लिए निजीकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा भी बनाया गया है.
![protest against privatization of power company](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9082707_thumb.png)
ये भी पढ़ें- अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को BJYM कार्यकर्ताओं ने दिखाए काले झंड़े
कर्मचारियों की मांग है कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय वितरण कंपनियों के निजीकरण के लिए जारी किए गए स्टैंडर्ड बिड डॉक्यूमेंट को निरस्त करें. बता दें, संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शांतिपूर्ण आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने मांग पूरी नहीं होने पर बहिष्कार जैसे कठोर कदम उठाने की चेतावनी भी दी है.