भिंड। भिंड जिले की बेटी पूजा ओझा ने विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन किया है, दिव्यांग खिलाड़ी पूजा ओझा ने कनाडा के हेलिफैक्स में आयोजित वर्ल्ड कयाकिंग-पेरा केनो चैम्पियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता है. (Canoe Sprint World Championship 2022)
एक सेकेंड के अंतर से जीता मेडल: जिले की पूजा ओझा केनो वर्ल्ड चैम्पीयन्शिप में भारत को पहला पदक दिलाने वाली खिलाड़ी बन चुकी हैं, पूजा ने कनाडा के हेलिफैक्स में हो रही ICF केनो स्प्रिंट एंड पेरकेनो वर्ल्ड चैम्पियनशिप 2022 में VL1 200 मीटर पेरा केनो इवेंट में दूसरे स्थान पर पहुंच कर रजत पदक अपने नाम कर लिया. पूजा ओझा ने यह रेस महज 1.34.18 मिनट में पूरी कर ली, उन्होंने 1 सेकेंड के अंतराल से जर्मनी की एस्टर बोड को हराकर सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. हालांकि इस रेस में जर्मनी की Lillemor Koeper ने प्रथम स्थान पर पहुंच कर गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस चैम्पीयन्शिप का आयोजन 3-7 अगस्त तक किया जा रहा है.
CWG 2022: कुश्ती में रवि, विनेश और नवीन को स्वर्ण, भारत को तीन कांस्य भी
भिंड से शुरू हुआ सफर, विश्व में लहराया परचम: चार साल पहले भिंड में केनोईंग ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत हुई थी, वहीं से पूजा ओझा का सफर शुरू हुआ था. आज भी वे ज्यादातर ट्रेनिंग भिंड के गौरी सरोवर तालाब में ही करती हैं. वे कई बार नेशनल पैरा चैम्पीयन्शिप में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं और भारत के लिए एशिया पैरा चैम्पीयन्शिप में भी सिल्वर पदक जीत चुकी हैं और अब वर्ल्ड पेरा केनो चैम्पीयन्शिप में सिल्वर मेडल जीत कर विश्व में भारत का परचम लहराया है.