भिंड। जिले की आलमपुर पुलिस ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिए एक नया अभियान छेड़ा है. जिसके तहत बिना मास्क लगाए पाए जाने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जा रही है. इसके तहत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 16 लोगों से तीन हजार 200 रूपए वसूले. आलमपुर थाना प्रभारी ने बिना मास्क के घूमते हुए पाए जाने वाले युवकों से 200 रूपये का जुर्माना लगाया सख्त हिदायत भी दी.
जिले के आलमपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को बिना मास्क लगाकर घूमने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है, जिसके तहत पुलिस ने चालानी कार्रवाई करते हुए 16 लोगों से 3200 रूपए की वसूली की. साथ ही पुलिस ने लोगों को हिदायत दी कि आगे से बिना मास्क के नजर आए, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. नवागत थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार ने पुलिया तिराहे, मुख्य बाजार, विजयमंच सहित अन्य जगहों पर कार्रवाई की.
आमजन के अलावा पांच व्यापारियों पर भी कार्रवाई करते हुए मास्क न पहने पर दो-दो हजार रूपए का चालान काटा. कार्रवाई के दौरान सीएमओ अशोक यादव, शिवशंकर जाटव, सियाशरण सविता सहित कई नगर पालिका कर्मचारी भी उपस्थित थे. बता दें कि नवागत थाना प्रभारी के आते ही महीनों से सुस्त पड़ी पुलिस अब चुस्त-दुरुस्त नजर आने लगी है.