ETV Bharat / state

कॉम्प्लेक्स के अंदर पुलिस को देखते ही कपड़े संभालने लगे युवक-युवतियां - डीएसपी पूनम थापा

भिंड जिले में एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया. इस दौरान संदिग्ध परिस्थिति में तीन युवक और दो युवतियां को हिरासत में लिया गया.

Police raids in complex
कॉम्प्लेक्स में पुलिस का छापा
author img

By

Published : Apr 9, 2021, 8:52 AM IST

Updated : Apr 9, 2021, 9:16 AM IST

भिंड। शहर में संचालित एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां मौके से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में तीन युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया. इस दौरान कॉम्पलेक्स मालिक के बेटे ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले को अपने हाथों में लेते हुए महिला थाना डीएसपी ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल महिला थाना पुलिस को लगातार शहर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर नेहरू कॉम्पलेक्स पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान फर्स्ट फ्लोर से पुलिस ने एक कैफे के बंद शटर के पीछे संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों को पकड़ा.

सूचना पर हुई कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ स्थानों पर इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है. सूचना के आधार पर वह पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहंची, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर एक शटर को खुलवाया गया, तो अंदर युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. अचानक पुलिस को देखकर वे सभी मौके से भागने लगे, जिनमें से तीन युवक और दो युवतियां पुलिस के हाथ लग गए.

कॉम्प्लेक्स में पुलिस का छापा
कॉम्प्लेक्स मालिक के बेटे ने की अभद्रताDSP पूनम थापा ने बताया कि कॉम्प्लेक्स मालिक के बेटेद्वारा पहले उनको तलाशी लेने से रोका गया. अभद्रता भी की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.

अवैध क्लीनिकों पर प्रशासन का शिकंजा, क्लीनिक किए गए सीज, डॉक्टर फरार



आरोपी बोला- जबरन लाई पुलिस
गिरफ्तार हुए युवक का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. उसके कॉम्पलेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर उसके कपड़ों की दुकान है, जहां पर वह बैठा हुआ था. अचानक फर्स्ट फ्लोर पर जब पुलिस को देखा. इसके बाद पुलिस ने उसे वहां बैठा लिया. जब उसने बात करने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मी द्वारा उसकी कॉलर पकड़ी गई. इसके साथ ही उसके गले में मौजूद सोने की चेन भी खींचने लगे. इस बात को लेकर उसने पुलिसकर्मी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा. इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं था. बावजूद इसके पुलिस उसे अपने साथ ले आई.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
इन दोनों युवतियों में से एक उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है. साथ ही मौके से भाग निकले अन्य युवक-युवतियों के बैग्ज पुलिस ने मौके से जब्त किए है, जिनका पता लगाकर उन लोगों से भी पूछताछ की जायेगी.

भिंड। शहर में संचालित एक व्यावसायिक कॉम्पलेक्स पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया, जहां मौके से पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में तीन युवक और दो युवतियों को हिरासत में लिया. इस दौरान कॉम्पलेक्स मालिक के बेटे ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता भी की, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पूरे मामले को अपने हाथों में लेते हुए महिला थाना डीएसपी ने जांच शुरू कर दी है.

दरअसल महिला थाना पुलिस को लगातार शहर में संदिग्ध गतिविधियां संचालित होने की सूचना मिल रही थी. इसी आधार पर नेहरू कॉम्पलेक्स पर छापामार कार्रवाई की गई. इस दौरान फर्स्ट फ्लोर से पुलिस ने एक कैफे के बंद शटर के पीछे संदिग्ध अवस्था में युवक-युवतियों को पकड़ा.

सूचना पर हुई कार्रवाई
मामले की जानकारी देते हुए महिला थाना डीएसपी पूनम थापा ने बताया कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में कुछ स्थानों पर इस तरह की संदिग्ध गतिविधियां संचालित हो रही है. सूचना के आधार पर वह पुलिस बल के साथ मौका स्थल पर पहंची, जिसके बाद फर्स्ट फ्लोर पर एक शटर को खुलवाया गया, तो अंदर युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले. अचानक पुलिस को देखकर वे सभी मौके से भागने लगे, जिनमें से तीन युवक और दो युवतियां पुलिस के हाथ लग गए.

कॉम्प्लेक्स में पुलिस का छापा
कॉम्प्लेक्स मालिक के बेटे ने की अभद्रताDSP पूनम थापा ने बताया कि कॉम्प्लेक्स मालिक के बेटेद्वारा पहले उनको तलाशी लेने से रोका गया. अभद्रता भी की गई, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाने ले जाया गया.

अवैध क्लीनिकों पर प्रशासन का शिकंजा, क्लीनिक किए गए सीज, डॉक्टर फरार



आरोपी बोला- जबरन लाई पुलिस
गिरफ्तार हुए युवक का कहना है कि उसे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं थी. उसके कॉम्पलेक्स में ग्राउंड फ्लोर पर उसके कपड़ों की दुकान है, जहां पर वह बैठा हुआ था. अचानक फर्स्ट फ्लोर पर जब पुलिस को देखा. इसके बाद पुलिस ने उसे वहां बैठा लिया. जब उसने बात करने की कोशिश की, तो पुलिसकर्मी द्वारा उसकी कॉलर पकड़ी गई. इसके साथ ही उसके गले में मौजूद सोने की चेन भी खींचने लगे. इस बात को लेकर उसने पुलिसकर्मी को रोकने की कोशिश की. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे जमकर पीटा. इस मामले से उसका कोई लेना-देना नहीं था. बावजूद इसके पुलिस उसे अपने साथ ले आई.

आगे भी जारी रहेगी कार्रवाई
इन दोनों युवतियों में से एक उत्तरप्रदेश की बताई जा रही है. साथ ही मौके से भाग निकले अन्य युवक-युवतियों के बैग्ज पुलिस ने मौके से जब्त किए है, जिनका पता लगाकर उन लोगों से भी पूछताछ की जायेगी.

Last Updated : Apr 9, 2021, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.