ETV Bharat / state

भिंड: पुलिस के गिरफ्त में आए 10 लाख की चोरी करने वाले दो आरोपी - भिंड में चोरी का मामला

भिंड जिले में सूने घर में चोरी कर फरार हुए दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से 5 लाख रुपये की नकदी सहित करीब 5 लाख रुपए के सोने और चांदी के जेवरात जब्त किए गए हैं.

Police arrested two accused for theft
चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:50 PM IST

भिंड। जिले के मेहगांव पुलिस ने कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव परिवार के सूने मकान में हुई करीब 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हफ्ते भर में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे चोरी का माल भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा पूछताछ के दौरान चोरों ने पिछले 6 महीनों में गांव के अंदर हुए तीन अन्य चोरियों को भी कबूला है.

दरअसल 12 जुलाई 2020 की रात मेहगांव कस्बे में जनपद कार्यालय के पास बने एक मकान में चोरों ने 5 लाख रुपये की नकदी और करीब 5 लाख रुपए के सोने सहित चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के समय कोरोना से पीड़ित परिवार के चारों सदस्य जिला अस्पताल में क्वारंटाइन थे. उनके मकान में ताला लगा हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

एसडीओपी राजेश कुमार सिंह राठौर ने बताया कि घटना के बाद एसपी मनोज सिंह ने विशेष जांच दल गठित कर इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एडिशनल एसपी के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध लोगों का पता लगाया गया था. जहां दोनों आरोपियों की पहचान कुन्नू और रामप्रकाश के रूप में हुई, जिसके बाद तत्काल उन्हें पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार दोनों चोरों से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने पिछले 6 माह के अंदर तीन अन्य चोरियों का भी खुलासा किया है, जिसका माल जब्त कर लिया गया है. इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की बात कही है.

भिंड। जिले के मेहगांव पुलिस ने कुछ दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव परिवार के सूने मकान में हुई करीब 10 लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर दिया है. मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हफ्ते भर में गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनसे चोरी का माल भी जब्त कर लिया गया है. इसके अलावा पूछताछ के दौरान चोरों ने पिछले 6 महीनों में गांव के अंदर हुए तीन अन्य चोरियों को भी कबूला है.

दरअसल 12 जुलाई 2020 की रात मेहगांव कस्बे में जनपद कार्यालय के पास बने एक मकान में चोरों ने 5 लाख रुपये की नकदी और करीब 5 लाख रुपए के सोने सहित चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए थे. घटना के समय कोरोना से पीड़ित परिवार के चारों सदस्य जिला अस्पताल में क्वारंटाइन थे. उनके मकान में ताला लगा हुआ था, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.

एसडीओपी राजेश कुमार सिंह राठौर ने बताया कि घटना के बाद एसपी मनोज सिंह ने विशेष जांच दल गठित कर इस चोरी की गुत्थी को सुलझाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद एडिशनल एसपी के निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्ध लोगों का पता लगाया गया था. जहां दोनों आरोपियों की पहचान कुन्नू और रामप्रकाश के रूप में हुई, जिसके बाद तत्काल उन्हें पकड़ लिया गया. पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार दोनों चोरों से जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो उन्होंने पिछले 6 माह के अंदर तीन अन्य चोरियों का भी खुलासा किया है, जिसका माल जब्त कर लिया गया है. इस मामले का खुलासा करने वाली टीम को एसपी ने पुरस्कृत करने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.