भिंड। मिहोना थाना प्रभारी सुनील सिंह सिकरवार ने फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज है. सिकरवार को मुखबिर से सूचना मिली थी की, थाने का फरार आरोपी भागने की फिराक में खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश देने पहुंची, जहां से आरोपी पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद घेराबंदी कर आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया.
आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने अपना नाम अमर सिंह बघेल उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम कुंवरपुरा बताया. आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, इस कार्रवाई में थाना प्रभारी मिहोना सुनील सिंह सिकरवार और उनकी टीम की अहम भूमिका रही.