ETV Bharat / state

सात माह से फरार हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पांच हजार का था इनाम - आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज

पुलिस ने सात महीने से फरार चल रहे एक पांच हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. आरोपी पर कई धाराओं में मामला दर्ज है. आरोपी को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Murder accused arrested
हत्या का आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 7:31 PM IST

Updated : Jul 25, 2020, 9:07 PM IST

भिंड । जिले में आरोपियों के धरपकड़ अभियान के तहत सात महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. SP मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में और एडिशनल SP संजीव कंचन के मार्गदर्शन में सात माह से फरार 5 हजार के इनामी हत्या के आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. बता दें कि आरोपी 26 दिसंबर 2019 से लहार थाने के ग्राम पर्रायच से एक शख्स अंगद की हत्या कर फरार चल रहा था. पुलिस ने दो आरोपियों को मामले के कुछ दिन बाद ही दबोच लिया था, जबकि यह आरोपी भागने में सफल हो गया था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

लहार थाने में पदस्थ सब इंपेक्टर सत्येंद्र सिंह कुशवाह को मुखबिर से सूचना मिली कि आपके थाने का हत्या का आरोपी कहीं भागने की फिराक में खड़ा है. मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना की गई. जैसे ही पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी को दबोच लिया गया.

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम विश्वनाथ उर्फ गुड्डू बताया है. आरोपी के खिलाफ लहार थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

भिंड । जिले में आरोपियों के धरपकड़ अभियान के तहत सात महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. SP मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में और एडिशनल SP संजीव कंचन के मार्गदर्शन में सात माह से फरार 5 हजार के इनामी हत्या के आरोपी को पकड़ने में पुलिस ने सफलता हासिल की है. बता दें कि आरोपी 26 दिसंबर 2019 से लहार थाने के ग्राम पर्रायच से एक शख्स अंगद की हत्या कर फरार चल रहा था. पुलिस ने दो आरोपियों को मामले के कुछ दिन बाद ही दबोच लिया था, जबकि यह आरोपी भागने में सफल हो गया था.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार

लहार थाने में पदस्थ सब इंपेक्टर सत्येंद्र सिंह कुशवाह को मुखबिर से सूचना मिली कि आपके थाने का हत्या का आरोपी कहीं भागने की फिराक में खड़ा है. मुखबिर की सूचना पर तुरंत एक टीम गठित कर आरोपी को पकड़ने के लिए रवाना की गई. जैसे ही पुलिस टीम मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते आरोपी को दबोच लिया गया.

आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम विश्वनाथ उर्फ गुड्डू बताया है. आरोपी के खिलाफ लहार थाना में आर्म्स एक्ट सहित कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया था.फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Last Updated : Jul 25, 2020, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.