भिंड। आलमपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलियापुरा से 5 जुआरियों को जुआ खेलते हुए धर दबोचा है, जुआरियों के पास से 6292 रूपए भी बरामद किया है. थाना प्रभारी परशुराम अहिरवार ने बताया कि आरोपी मोहम्मद अनवर, पवन रैकवार, राकेश रैकवार, संतोष रैकवार, आकिव वेग जुआ खेल रहे थे, तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जुआरियों को घटनास्थल पुलियापुरा आलमपुर से पकड़ लिया.
जुए के फड़ से नकदी 6292 रूपये और एक ताश की गड्डी बरामद की गई है. सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.