भिंड। जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर एक विचाराधीन कैदी फरार हो गया है. कैदी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था. विचाराधीन कैदी की अस्पताल से भागने की तस्वीरें परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया. पुलिस विचाराधीन कैदी की तलाश के लिए शहर भर में पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है. लेकिन पुलिस विचाराधीन कैदी का पता नहीं लगा सकी है.
भिंड के मिहोना थाने में आरोपी को धारा 376 के तहत दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. जिसे जेल भेज दिया गया था. लेकिन स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते उसे इलाज के लिए जिला जेल से भिंड के जिला चिकित्सालय में 2 दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन रविवार सुबह करीब 5 बजे अचानक कैदी मौका पाकर अस्पताल से भागने में सफल रहा.
![Handcuff of prisoner in question](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7514610_bhind.png)
वहीं मामले में भिंड सीएसपी आनंद राय का कहना है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों ने घटना की सूचना दी थी. जिसके बाद से ही लगातार उसकी सर्चिंग की जा रही है. वहीं मामले में जांच के बाद यदि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की गलती पाई जाती है तो उनके खिलाफ लापरवाही बरतने के तहत कार्रवाई की जाएगी.
![Pending prisoner running from hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7514610_bhind.jpg)