भिंड। जिला अस्पताल में वार्ड ब्वॉय द्वारा गोली मारकर हुई नर्स नेहा चंदेला की हत्या के बाद नर्सिंग स्टाफ दहशत में है. अपनी सुरक्षा और सामूहिक तबादला कर गृह जिलों में पोस्टिंग की मांग पर अड़ी नर्सों ने अस्पताल प्रबंधन से बातचीत के बाद धरना खत्म कर दिया हैं हालांकि चेतावनी के साथ मांगे पूरी किए जाने को लेकर सिर्फ सात दिन का समय दिया है. (nurse shoot dead in bhind)
नर्सों में सुरक्षा को लेकर भय
नर्स नेहा की हत्या के बाद से ही भिंड जिला अस्पताल में पदस्थ सभी नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठा हुआ था. जिस तरह एक सनकी वार्ड ब्वॉय द्वारा नर्स नेहा चंदेला की गोली मारकर हत्या कर दी है. इससे सभी नर्सें डरी हुई हैं. सुरक्षा की मांग को लेकर गुरुवार रात से ही नर्सिंग स्टाफ धरने पर बैठ गया था. शुक्रवार को भी नर्स नेहा को श्रद्धांजलि देते हुए उसके लिए रैली निकाल कर इंसाफ की मांग की. इसे लेकर अस्पताल प्रबंधन की ओर से कोई संतोषजनक आश्वासन न मिलने से शाम तक कामबंद हड़ताल जारी रखी. इस दौरान मरीजों को भी परेशानी उठानी पड़ी. (nursing staff protest in bhind)
सात सदस्यीय टीम गठित
नर्सेस एसोसिएशन की अध्यक्ष रेखा परमार भी कई कार्यकर्ताओं के साथ जिला अस्पताल पहुंची और नर्सों से बातचीत की. उसके बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की. बातचीत के बाद सात सदस्यीय टीम का गठन किया गया. जांच के बाद मांगे पूरी करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. (demonstration threat in bhind)
प्रदेशभर में हड़ताल की चेतावनी
नर्सिस एसोसिएशन का कहना है कि यदि सात दिन में उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, और समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता है तो भिंड के साथ-साथ अन्य जिलों की नर्सेस भी हड़ताल पर चली जाएंगी. फिलहाल अधिकारियों से मिले इस आश्वासन के बाद नर्सों ने अपना धरना समाप्त कर दिया है.